1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में आज ही करवाएं ये बदलाव, ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर दौड़ेगी फर्राटे से

कार को हिल स्टेशन पर ले जाने से पहले जरूर करवाएं ये बदलाव इससे आपकी कार रहती है काफी कम्फर्टेबल इन बदलावों को करवाने के बाद कार चलाना हो जाता है काफी आसान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Oct 07, 2019

hill station driving

नई दिल्ली: कई बार आप अपनी कार से हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं लेकिन नॉर्मल सेडान या हैचबैक कार होने की वजह से आपको अपना प्लान कैंसल करना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नॉर्मल कारों का ग्राउंड क्लियरेंस काफी कम होता है और इन्हें पहाड़ी और ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी नॉर्मल कार को किसी भी तरह के रास्तों पर चला सकते हैं।

चौड़े टायर्स : अगर आप अपनी कार को किसी ऊबड़-खाबड़ रास्तों वाली जगह पर ले जाना चाहते हैं तो आप अपनी कार में चौड़े और ग्रिप वाले टायर्स लगवाना ना भूलें। ये टायर्स आपकी कार को अच्छी पकड़ देते हैं साथ ही ऊबड़-खाबड़ रास्तों को आसानी से पार कर सकते हैं।

कार अलाइनमेंट : कार को किसी हिलस्टेशन या किसी पथरीली जगह पर ले जाने से पहले इसके अलाइनमेंट को चेक करवाना ना भूलें ऐसा करने से किसी भी तरह के रास्ते पर आपकी कार बेहद ही स्टेबल रहती है।

क्रैश गार्ड : अगर आपकी कार में में भारी भरकम क्रैश गार्ड लगा हुआ है और आप किसी हिल स्टेशन जैसी जगह पर जा रहे हैं तो आपको इन्हें निकलवा देना चाहिए, इससे कार चलाना काफी आसान हो जाता है और आप घुमावदार रास्तों पर भी अच्छी हैंडलिंग का मज़ा ले सकते हैं।

ट्यूबलेस टायर्स : अगर आप किसी हिलस्टेशन जैसी जगह पर जा रहे हैं तो आपको अपनी कार में ट्यूबलेस टायर्स का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे पहाड़ी रास्तों पर टायर पंक्चर होने का ख़तरा नहीं रहता है और आप बिना किसी टेंशन के कार ड्राइव कर सकते हैं।