
Kia K5 Optima
नई दिल्ली: अभी हाल ही में kia Motors की प्रीमियम सेडान कार Kia K5 ( Optima ) के एक्सटीरियर की तस्वीरें सामने आईं थी जो जल्द ही भारत में लॉन्च की जा सकती हैं और अब इस कार से जुड़ी हुई कई अहम जानकारियां सामने आई हैं जिन्हें हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि किआ की इस नई कार में क्या खासियत है और भारत में लॉन्चिंग से पहले ही ये कार इतनी पॉपुलर कैसे होती जा रही है।
आपको बता दें कि किआ के5 को मार्केट में ऑप्टिमा ( kia optima ) के नाम से भी पहचाना जा रहे है, दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि कोरियन मार्केट में इस कार को ऑप्टिमा के नाम से ही लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते हैं इस कार की खासियत क्या है।
किआ K5 के लुक की बात करें तो ये एक प्रॉपर सेडान कार है और इसका लुक काफी एग्रेसिव है। किआ के5 के लुक की तुलना अगर ऑडी या बीएमडब्लू से की जाए तो इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है क्योंकि के5 का लुक इन दोनों ही कार कंपनियों की सेडान कारों को कड़ी टक्कर दे रहा है। अगर के5 की कीमत कम रही तो वो इन कारों से भी आगे निकल सकती है। के5 आकार में काफी लंबी हैं और भारत की बजट सेडान कारों से इसका लुक काफी बेहतर और आकर्षक है।
K5 में एल्युमिनियम एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके लिए ग्राहक को तीन कलर ऑप्शन ग्लॉस ब्लैक, डार्क ग्रे और लाइट ग्रे मिलते हैं। भारत में ये कार कब तक लॉन्च की जाएगी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस सेडान को भारत में जल्द से जल्द लॉन्च करने की कोशिश करेगी।
जानें क्या हैं फीचर्स ( kia optima features )
किआ K5 (ऑप्टिमा) स्टैंडर्ड फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) सिस्टम के अलावा ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के विकल्प के साथ नए स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन की एक श्रेणी के साथ आता है।
इंजन
इंजन विकल्पों की बात करें तो इस कार में 1.6 लीटर टी-जीडीआई (टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन) शामिल है जिसमें एक नया कंटीन्यूअसली वैरिएबल वाल्व ड्यूरेशन ( सीवीवीडी ) तकनीक है जो 178 बीएचपी और 265 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है। वहीं दूसरा इंजन विकल्प 2.0-लीटर MPI मोटर भी है जो 2.5-लीटर GDi इंजन के अलावा लगभग 150 bhp और 192 Nm का टार्क प्रदान करता है जो 191 bhp और 246 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
अकेले उत्तरी अमेरिकी बाजारों में इस कार का 2.5-लीटर टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा, जिसमें क्रमशः 286 बीएचपी और 422 एनएम के पावर और टॉर्क आउटपुट होंगे। सभी इंजनों को छह या आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मानक के रूप में जोड़ा जाता है, जबकि 2.5-लीटर टी-जीडीआई इंजन किआ के नए आठ-स्पीड गीले डबल-क्लच ट्रांसमिशन ( 8DCT ) के साथ भी उपलब्ध हैं। हाइब्रिड वर्जन भी होगा।
Published on:
18 Dec 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
