script1 करोड़ से कम कीमत की कार को हाथ तक नहीं लगाती हैं किम कार्दशियन | Kim Kardashian Luxury Car Collection | Patrika News
ऑटोमोबाइल

1 करोड़ से कम कीमत की कार को हाथ तक नहीं लगाती हैं किम कार्दशियन

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस किम कार्दशियन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन इसके अलावा उन्हें लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है।

नई दिल्लीMay 18, 2018 / 01:28 pm

Sajan Chauhan

Kim Kardashian Luxury Car

1 करोड़ से कम कीमत की कार को हाथ तक नहीं लगाती हैं किम कार्दशियन

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और रियलिटी शो स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) दुनिया में एक मशहूर नाम है। सोशल मीडिया पर एक तरह से किम का राज चलता है और वो जो भी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं वो कुछ ही समय में वायरल हो जाती हैं। अपनी हॉटनेस से दुनिया में तहलका मचाने वाली किम के पास ऐसी-ऐसी लग्जरी कार मौजूद हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप उनके और भी ज्यादा दीवाने हो जाएंगे।

फेरारी 458 इटालिया (FERRARI 458 ITALIA)
फेरारी 458 इटालिया की कीमत 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये कार 0-60 किमी की स्पीड सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ लेती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है।

रोल्स रॉयस फैंटम (ROLLS-ROYCE PHANTOM)
रोल्स रॉयस फैंटम में वी-12 इंजन दिया गया है जो कि 563 एचपी की पावर जनरेट करता है। 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये है।

रेंज रोवर एचएसई (RANGE ROVER HSE)
रेंज रोवर एचएसई में 3.0 लीटर वी-6 इंजन दिया गया है जो कि 254 एचपी की पावर 443 एलबी-एफटी का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.11 करोड़ रुपये है।

मर्सिडीज-बेंज जी 63 (MERCEDES-BENZ G63)
मर्सिडीज-बेंज जी 63 में 5.5 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो कि 577 एचपी की पावर जनरटे करता है। ये एसयूवी सिर्फ 4.4 सेकंड में 0 से 60 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।

रोल्स रॉयस घोस्ट (ROLLS-ROYCE GHOST)
रोल्स रॉयस घोस्ट में 6592 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 563 बीएचपी की पावर और 820 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।

एस्टन मार्टिन डीबी 9 (ASTON MARTIN DB9)
एस्टन मार्टिन डीबी 9 में 5935 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 540 बीएचपी की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कनवर्टिबल (BENTLEY CONTINENTAL GT CONVERTIBLE)
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कनवर्टिबल में 5998 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 626 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक ऑल व्हील ड्राइव इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.2 करोड़ रुपये है।

Home / Automobile / 1 करोड़ से कम कीमत की कार को हाथ तक नहीं लगाती हैं किम कार्दशियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो