22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lexus ने भारत में लॉन्च की नई 2020 ES 300h, शुरुआती कीमत 51.90 लाख रुपये

नई ES 300h कंपनी की LS 500h से प्रेरित होकर बनी है जिसका डिज़ाइन छठीं जनरेशन से लिया गया है, ऐसे में लैक्सस ES दिखने में काफी आकर्षक और बेहतरीन डिज़ाइन लैंग्वेज वाली बन गई है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 31, 2020

Lexus ES 300H

Lexus ES 300H

नई दिल्ली: लैक्सस इंडिया ने मेड-इन-इंडिया ES 300h ( Lexus ES 300H ) सेडान ( Sedan ) को भारत में लॉन्च दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 51.90 लाख रुपए रखी गई है। पहले लैक्सस ES 300h की शुरुआती कीमत 59 लाख रुपए थी, लेकिन इसकी असेंबली घरेलू तौर पर शुरू होने से कंपनी इसकी कीमत को काफी कम करने में सफल हुई है। ES 300h दो वेरिएंट्स - एक्सक्विज़िट और लग्ज़री में उपलब्ध कराई गई कार के टॉप मॉडल लग्ज़री वेरिएंट की देश में एक्शोरूम कीमत 56.95 लाख रुपए है। नई ES 300h कंपनी की LS 500h से प्रेरित होकर बनी है जिसका डिज़ाइन छठीं जनरेशन से लिया गया है, ऐसे में लैक्सस ES दिखने में काफी आकर्षक और बेहतरीन डिज़ाइन लैंग्वेज वाली बन गई है।

जल्द ही भारत में लांच होगी BS6 Ford Endeavour, 10 स्पीड ट्रांमिशन से होगी लैस

लैक्सस ES 300h को बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जो पिछले मॉडल की तुलना में बड़े आकार का है। कार अब 66mm लंबी, 5mm नीची और 45mm चौड़ी हो गई है जिसे पिछले मॉडल के मुकाबले 50mm बढ़ा हुआ व्हीलबेस दिया गया है। कार का नया प्लैटफार्म इसके लिए नई डिज़ाइन लेकर आया है जिसके अगले हिस्से में क्रोम फिनिश वाली ग्रिल लगाई गई है और साथ में अगले और पिछले बंपर पर बेहतरीन डिज़ाइन दिया गया है जिससे ये ज़्यादा स्पोर्टी नज़र आ रही है।

Budget 2020 : जानिए क्यों भारत सरकार 15 लाख की कार पर ग्राहक से 18.78 लाख का टैक्स वसूलती है

लैक्सस इंडिया ने नई ES 300h के साथ 2.5-लीटर का चार-सिलेंडर हाईब्रिड इंजन दिया है. ये इंजन 215 bhp पावर जनरेट करता है जो पुराने मॉडल के मुकाबले 15 bhp ज़्यादा है। कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। चूंकि ये एक हाईब्रिड कार है तो दमदार इंजन होने के बावजूद इसका माइलेज 22.37 किमी/लीटर है। सेफ्टी की बात करें तो लैक्सस ES 300h के साथ 10 एयरबैग्स और कई सारे इलैक्ट्रॉनिक पेसिव ड्राइवर फीचर्स दिए गए हैं।