
टाटा समूह की लग्जरी यात्री वाहन इकाई जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने स्वदेश निर्मित नई जगुआर एक्सएफ कार भारतीय बाजार में उतारी। इसकी शुरुआती कीमत 47.50 लाख रुपए है।
कंपनी ने बताया कि दो लीटर के इंजेनियम डीजल इंजन से लैस जगुआर एक्सएफ का पावर आउटपुट 132 किलोवाट और दो लीटर पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 177 किलोवाट है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष रोहित सूरी ने बताया कि नई जगुआर एक्सएफ में अंदरुनी स्पेस अधिक है।
यह इनकंट्रोल टच प्रो जैसी कई नई उन्नत तकनीकों से लैस है। इसमें 25.9 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मेरिडियन साउंड सिस्टम है। कंपनी के देश में स्थित सभी 24 डीलरों के यहां बुकिंग शुरू हो गई है।
Published on:
24 Feb 2017 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
