23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जगुआर एक्सएफ उतरी भारतीय बाजार में, शुरुआती कीमत 47.50 लाख रुपए

टाटा समूह की लग्जरी यात्री वाहन इकाई जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने स्वदेश निर्मित नई जगुआर एक्सएफ कार भारतीय बाजार में उतारी। इसकी शुरुआती कीमत 47.50 लाख रुपए है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Feb 24, 2017

टाटा समूह की लग्जरी यात्री वाहन इकाई जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने स्वदेश निर्मित नई जगुआर एक्सएफ कार भारतीय बाजार में उतारी। इसकी शुरुआती कीमत 47.50 लाख रुपए है।

कंपनी ने बताया कि दो लीटर के इंजेनियम डीजल इंजन से लैस जगुआर एक्सएफ का पावर आउटपुट 132 किलोवाट और दो लीटर पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 177 किलोवाट है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष रोहित सूरी ने बताया कि नई जगुआर एक्सएफ में अंदरुनी स्पेस अधिक है।

यह इनकंट्रोल टच प्रो जैसी कई नई उन्नत तकनीकों से लैस है। इसमें 25.9 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मेरिडियन साउंड सिस्टम है। कंपनी के देश में स्थित सभी 24 डीलरों के यहां बुकिंग शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें

image