
प्रतिकात्मक तस्वीर: Mahindra Alfa CNG
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, महज 15 दिन के भीतर ईंधन की कीमत में 10 रुपये तक का इजाफा देखा जा चुका है। ऐसे में न केवल कार मालिक बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कि ऑटो-रिक्शा इत्यादि से अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले ऑटो चालक भी परेशान हैं। इसी बीच महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बाजार में अपनी नई Alfa CNG पैसेंजर और कॉर्गो वेरिएंट को पेश किया है। बेहद ही कम कीमत में पेश की गई ये ऑटो के साथ भारी बचत और शानदार कमाई का दावा किया जा रहा है।
कंपनी ने इस नई Alfa CNG ऑटो की शुरुआती कीमत महज 2,57,000 रुपये (एक्स-शोरूम, लखनऊ) तय की है। वहीं इसके लोड प्लस सीएनजी वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 2,57,800 रुपये खर्च करने होंगे। कंपनी का दावा है कि इस अल्फा पैसेंजर एंड कॉर्गो वेरिएंट से एक पारंपरिक डीजल मॉडल की तुलना में 5 सालों के भीतर 4 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
यह भी पढें: नितिन गडकरी ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, 1359Km की रेंज और कीमत है इतनी
अल्फा सीएनजी तिपहिया वाहन उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, बिहार, झारखंड, केरल और मध्य प्रदेश में महिंद्रा डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इसमें 395 cm3 वाटर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 23.5Ps की पावर और 20 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के परीक्षण के अनुसार, अल्फा पैसेंजर डीएक्स 40.2 किमी/किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है और अल्फा लोड प्लस 38.6 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है। अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित, पैसेंजर सीएनजी और कार्गो सीएनजी वेरिएंट अच्छा स्थायित्व प्रदान करते हैं। पूरे भारत में 800 से अधिक डीलर टच पॉइंट के साथ ग्राहकों को पूरी सुविधा का लाभ मिलेगा।
यह भी पढें: 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter, कीमत बस इतनी
इस वाहन के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा, “नए अल्फा सीएनजी कार्गो और पैसेंजर का लॉन्च हमारे ग्राहकों को उनकी विभिन्न गतिशीलता आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक, डीजल और सीएनजी सहित कई विकल्प प्रदान करके रेंज प्लेयर के तौर पर पूर्ण बनाता है। भारत के कुछ हिस्सों में सीएनजी स्टेशनों के बढ़ती संख्या के साथ अल्फा कार्गो और पैसेंजर भारी बचत की तलाश करने वालों के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा।”
Published on:
05 Apr 2022 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
