
Mahindra Atom is India's Smallest Electric Car
नई दिल्ली: साल 2019 से देशभर में इलेक्ट्रिक कारों ( electric car ) को जमकर प्रमोट किया जा रहा है जिसका कारण है बढ़ता प्रदूषण और बढ़ती तेल की कीमत। यही वह कारण है जिनकी वजह से अब देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज को इलेक्ट्रिक वाहन ( EV ) बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
साल 2019 से लेकर अब तक देश भर में कई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए जा चुके हैं जिनमें कारें और बाइक्स शामिल है। एमजी मोटर्स से लेकर हुंडई और टाटा जैसी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें लांच कर चुकी है और अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra and Mahindra ) भी इस रेस में शामिल हो गई है।
दरअसल दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ( mahindra cars ) इस समय एटम ( mahindra atom ) ( mahindra atom electric car ) नाम की इलेक्ट्रिक ( mahindra electric car ) ( electric car ) कार पर काम कर रहा है और इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।
महिंद्रा एटम एक कंप्लीट इलेक्ट्रिक कार है जो आकार में काफी छोटी है। छोटा होने के बावजूद इस कार में अच्छा खासा स्पेस मिलता है जो सामान रखने से लेकर बैठने तक के काम आएगा।
यह कार देखने में काफी आकर्षक है। फरवरी 2020 मैं हुए ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश किया गया था। यह एक क्वाड्रिसाइकल है जिसे कंपनी ने ‘Atom’ नाम दिया है।
बता दें, हाल ही में महिंद्रा की क्वाड्रिसाइकल ‘Atom’ को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस मिनी कार में 15 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल कर सकती है। महिंद्रा ने जो कार 2020 मोटर शो में पेश की थी। उसमें एक स्वैपेबल बैटरी पैक था। उम्मीद है प्रोडक्शन मॉडल में भी यह विकल्प दिया जाएगा। इस कार की स्पीड 70 किमी/घंटा होगी। जहां तक डिजाइन की बात है तो यह बहुत छोटी कार है। इसके डिजाइन को बॉक्स कहना गलत नहीं होगा।
इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल-पॉड टेल लैंप और बंपर पर रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स दिए गए हैं। इसमें 2-डोर कॉन्फ़िगरेशन और ड्राइवर सहित चार सीटों का विकल्प है। फिलहाल इसके आधिकारिक तौर पर व्हील साइज़ की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें, कंपनी का Atom quadricycle भारत में लॉन्च होने के बाद Bajaj Qute को टक्कर देगा, जो भारत में एकमात्र क्वाड्रिसाइकल वाहन है।
Published on:
07 Jul 2020 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
