
Mahindra BE 6e Features: महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE 6e मार्केट में आने के बाद से गदर काट रखा है। महज 18.90 लाख रुपये वाली इस कार में कंपनी ने ठूंस-ठूंस कर ऐसे फीचर्स भरे हैं, इस प्राइस पॉइंट पर भारत में अब तक किसी कार में नहीं देखने को मिलते हैं। सुरक्षा के मोर्चों पर भी यह कार जबरदस्त है। आज हम आपको इस कार के 5 यूनिक सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको जानना ही चाहिए।
Mahindra BE 6e भारत की पहली कार है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को इंटीग्रेट किया गया है। कंपनी ने अपनी इस कार में महिंद्रा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आर्किटेक्चर यानी ‘माया’ (MAIA) का इस्तेमाल किया है, बता दें कि MAIA ब्रांड का ही AI सॉफ्टवेर है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8295 पर चलता है। भारत में कार के अंदर AI को इस तरह एक आर्किटेक्चर के तौर पर पहली बार शामिल किया गया है।
Mahindra BE 6e में ऑटो पार्क फीचर मिलता है, जिसकी मदद से यह कार ऑटो पार्किंग मोड में होने पर पार्किंग स्पेस को तलाश कर खुद ही पार्क हो जाती है। खासियत यह है कि आप कार में बैठे हों यह बाहर यह ऑटोमेटिकली पार्क हो जाती है।
Mahindra BE 6e के इंटीरियर में रियर व्यू मिरर के साथ एक कैमरा मिलता है, जो ADAS से लैस है, यह मोशन सेंसर डिटेक्शन पर वर्क करता है। ये कैमरा कार ड्राइवर को लगातार मॉनिटर करता है, अगर ड्राइविंग के दौरान नींद या झपकी आती है तो कार की स्क्रीन पर वार्निंग अलर्ट भेजने लगता है। ब्रांड ने आपकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कैमरा को ढकने के लिए कवर फ्लैप भी दिया है।
महिंद्रा ने इस कार सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर रखे हैं, जैसे आप अपने घर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही इस कार में Sentry Mode मिलता है, इसे महिंद्रा के स्मार्टफोन ऐप से कनेक्ट करने के बाद कार की हर अपडेट आप तक पहुंचती रहेगी। कंपनी ने इसके लिए इसमें 5 रडार और एक विजन कैमरा इस्तेमाल किया गया है, जो कार को चोरी से बचाने का भी काम करता है।
आमतौर पर इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों इस बात का डर सताता रहता है कि कहीं अगर बीच रास्ते में बैटरी खत्म हो गयी तो क्या होगा? क्योंकि भारत में इलेक्ट्रिक कारों के लिए अभी बड़े स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं हुआ है, हां ये जरूर है कि कुछ महानगरों में चार्जिंग स्टेशंस मिल जाते हैं। महिंद्रा ने कार में इसी का सॉल्युशन भी दिया है। इस EV में आपको रिवाइव मोड मिल जाता है, कार की बैटरी जीरो होने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, 15 किमी तक जाने के लिए आपकी गाड़ी को पॉवर मिल जाएगा, जहां आप चार्जर ढूंढकर अपनी कार को चार्ज कर सकते हैं।
Updated on:
01 Dec 2024 11:39 am
Published on:
30 Nov 2024 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
