
महिंद्रा एंड महिंद्राने सोमवार को राज्य में बोलेरो को नया वर्जन 'न्यू बोलेरो पावर प्लस' लॉन्च किया।
राजस्थान में नई बोलेरो की कीमत एक्स शोरुम 6,89,722 रुपए है।
इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक (कस्टमर मैनेंजमेंट सेल्स) परीक्षित घोष ने बताया कि न्यू बोलेरो 70 बीएचपी की पावर के साथ 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
सात सीटों वाली यह गाड़ी अन्य बोलेरो से 13 प्रतिशत ज्यादा शक्तिशाली है और इसका माइलेज भी पांच प्रतिशत अधिक है। इस अवसर पर केएस मोटर्स के एमडी केएस गहलोत भी उपस्थित थे।
Published on:
13 Sept 2016 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
