
भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा अपनी लेटेस्ट कॉम्पेक्ट एसयूवी Mahindra S201 बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस समय बाजार में कॉम्पेक्ट एसयूवी की डिमांड बढ रही है, जिसको देखते हुए सभी कंपनियां इस सेगमेंट में गाड़ियां बना रही है तो महिंद्रा भी क्यों पीछे रहती। महिंद्रा फिलहाल सब 4 मीटर कैटेगरी एसयूवी का परीक्षण कर रही है। हाल ही में इसे सड़क पर परीक्षण के दौरान देखा गया, जिससे पता चला कि ये गाड़ी काफी ज्यादा दमदार होने वाली है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कॉम्पेक्ट एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
इस गाड़ी से मिलता जुलता है लुक
महिंद्रा ने इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को एस201 कोडनेम दिया है। महिंद्रा अपनी नई एसयूवी को टीयूवी सेगमेंट में ही रख सकती है। महिंद्रा इस एसयूवी को टिवोली के प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। इस एसयूवी में टिवोली जैसी ही डैशबोर्ड लगाया गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर फीचर्स की बात करें तो इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के इंटीरियर में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 2-ट्विटर्स और 4-स्पीकर्स से लैस म्यूजिक सिस्टम दिया जाएगा। इसके साथ ही इस गाड़ी में लैदर अपहोल्स्ट्री, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड आउटसाइड मिरर, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड सिस्टम दिया जाएगा।
इंजन और पावर
अगर पावर की बात की जाए तो इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा। इसी के साथ ये भी हो सकता है कि पेट्रोल वेरिएंट में 1.5लीटर इंजन भी मिल सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में सेंट्रल कंसोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, शानदार स्टेयरिंग दिया गया है।
बाजार में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से हो सकता है। महिंद्रा की ये नई गाड़ी बाजार में एक तहलका मचा सकती है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।
Published on:
06 May 2018 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
