24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन फीचर्स से लैस होगी Suzuki की V-Strom 650 XT, लॉन्चिंग से पहले यहां जानें कैसी है बाइक

मशहूर बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी की लेटेस्ट बाइक सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी (Suzuki V-Strom 650 XT) इन दमदार फीचर्स से लैस है।

2 min read
Google source verification
Suzuki V-Strom 650 XT

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कपंनी सुजुकी जल्द ही अपनी लेटेस्ट बाइक सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी (Suzuki V-Strom 650 XT) भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को हाल ही में ऑटो एक्स्पो 2018 में भी पेश किया गया था, जिससे पता चला था कि इस बाइक का लुक कैसा होगा। आइए जानते हैं कैसी होगी सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी बाइक और कैसे होंगे इस बाइक के दमदार फीचर्स।

इंजन और पावर
अगर बात करें पावर की तो सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी बाइक में 645सीसी का वी-ट्विन इंजन है जो कि 8,800 आरपीएम पर 71 एचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 62 एनएम का टार्क पैदा करेगा। 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है। इस बाइक में यूरो 4 मापदंड वाला इंजन का लगाया जाएगा।

इस बाइक से होगा मुकाबला
बाजार में लॉन्च होने के बाद सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी का मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650 (Kawasaki Versys 650) से हो सकता है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस बाइक को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाइक का डिजाइन सुजुकी वी-स्ट्रॉम 1000 पर बेस्ड है। सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी भारत में असेंबल की जाने वाली तीसरी बाइक है। इससे पहले भी कंपनी अपनी दो बाइक भारत में असेंबल कर चुकी है, जिसमें एक हायाबूसा और एक अन्य बाइक शामिल है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी में रियर मोनोशॉक , इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फॉर्क, ट्यूबलेस टायर्स, ब्राइटनेस एडजस्टेबल एलसीडी स्क्रीन, प्रीमियम वायर स्पोक रिम, हैंड गार्ड्स, स्पीडोमीटर, ड्यूल ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, ट्विन स्टार एलॉय फ्रेम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसी के साथ इस दमदार बाइक में स्मार्टफोन की चार्जिंग के लिए पावर आउटलेट भी मिलेगा।

कीमत
अगर कीमत की बात की जाए तो सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.7 लाख रुपये से 7.9 लाख रुपये तक हो सकती है। जानकारी के अनुसार, सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी जुलाई, 2018 से सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी।