
Mahindra Scorpio Classic
Mahindra ने नई स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शो रूम कीमत 11.99 लाख रुपए रखी है। आपको बता दें कि कंपनी इसे नई Scorpio-N के साथ बेचेगी। नया मॉडल दो वेरीएंट्स Classic S और Classic S11 में पेश किया गया है साथ ही इसमें 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इंजन की बात करें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) में 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, mHawk डीज़ल इंजन दिया है, जो 130bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। बता दें, कि इसमें ऑटोमैटिक और 4x4 के ऑप्शन को हटा दिया गया है।
एक्सटीरियर की बात करें, तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में फ़ॉग लाइट्स क्लस्टर के ऊपर नए LED DRLs के साथ नए अपडेटेड बम्पर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 6 वर्टिकल क्रोम स्लैट्स और ड्यूल टोन वाले एलाय व्हील्स और रिवर्स LED टेल लाइट्स दी गई है। बात इंटीरियर की करें तो Scorpio Classic में 9 इंच का टचस्क्रीन infotainment सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिकली एड्जस्टेबल ORVMs मिलते हैं । इतना ही नहीं पीछे वाइपर और वॉशर भी दिए गये हैं। कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एड्जस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल टोन कलर इंटीरियर भी देखे जा सकते हैं। इसके आगे और पीछे आर्मरेस्ट, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन और टिल्ट-एड्जस्टेबल स्टीयरिंग जैसे फ़ीचर्स हैं।
वेरिएंट के आधार पर फीचर्स
Mahindra Scorpio Classic S
Mahindra Scorpio Classic S11
कीमत और वेरिएंट
नई Mahindra Scorpio Classic S: Rs 11.99 लाख रुपये
नई Mahindra Scorpio Classic S11: Rs 15.49 लाख रुपये
Published on:
19 Aug 2022 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
