
Mahindra XEV 9e Pack 3 Launched: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने देश में अपनी नई फुली-लोडेड महिंद्रा XEV 9e को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 30.50 लाख रुपये रखी गई है। इस खबर में हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताएंगे, चलिए शुरू करते हैं।
डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो, XEV 9e में नया फेस, महिंद्रा इलेक्ट्रिक लोगो, लो-सेट हेडलैंप, 19-इंच व्हील, कूप एसयूवी रूफलाइन और कनेक्टेड टेल लैंप शामिल हैं। इंटीरियर में, सेगमेंट-फर्स्ट ट्रिपल डिजिटल डिस्प्ले, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ऑगमेंटेड डिस्प्ले के साथ HUD जैसे फीचर्स मिलते हैं।
XEV 9e के इस टॉप मॉडल में अन्य दो वेरिएंट की तरह ही कूप एसयूवी डिजाइन मिलता है, इसमें वेरिएंट-स्पेसिफिक R19 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और ‘लॉन्ग-रेंज’ 79kWh बैटरी पैक मिलता है। सेफ्टी के लिहाज से ग्राहकों को सभी वर्जन में 7 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट, TPMS, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS देखने को मिल जाएगा।
पॉवरट्रेन की बात करें तो, इस टॉप वेरिएंट XEV 9e में 79kWh बैटरी पैक दिया गया है जो, 285bhp और 380Nm का ऑउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। रियर व्हील्स को पॉवर देने के लिए सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है। महिंद्रा का दावा है कि, XEV 9e का टॉप वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 656 किमी तक चलने में सक्षम होगा।
XEV 9e टॉप मॉडल को 175kWh डीसी फास्ट चार्जर से महज 20 मिनट में 20-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। होम चार्जर ऑप्शंस में 7.3 kWh और 11.2 kWh का विकल्प मौजूद है। बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें कई ड्राइव मोड मिलते हैं।
भारत में सीधे तौर पर इसका मुकाबला BYD Atto 3 से है। इसके आलावा यह अपकमिंग टाटा हैरियर और टाटा सफारी इलेक्ट्रिक कार से भी मुकाबला करेगी।
Published on:
08 Jan 2025 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
