
Maruti All New Alto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारत में अपनी All New Alto K10 को लॉन्च कर दिया है।यह कार कुल 6 वेरिएंट में आई है, इसकी एक्स-शोरूम, दिल्ली में कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। K-सीरीज 1.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 24.90 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इस रिपोट में हम आपको नई All New Alto K10 के सिर्फ बेस वेरिएंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं, यह कुल 20 नए फीचर्स के साथ आया है, अगर New Alto K10को खरीदने की सोच रहे तो आइये जानते हैं इसके बेस वेरिएंट (STD MT) में मिलने टॉप 20 फीचर्स के बारे में...
Maruti Suzuki All New Alto K10 के बेस वेरिएंट (STD MT) में मिलते हैं 20 फीचर्स
1. रियरडोर चाइल्ड लॉक
2. इंजन इमोबिलाइजर
3. हाई स्पीड अलर्ट
4. फ्रंट सीट बेल्ट्स
5. ड्यूल एयरबैग्स
6. ABS विथ EBD
7. रिवर्स पार्किग सेंसर
8. सीट बेल्ट रिमाइंडर
9. HEARTECT platform
10. हाई-माउंट स्टॉप लैंप
11. Collapsible steering कॉलम
12. डिजिटल स्पीडोमीटर
13. केबिन एयर फ़िल्टर
14. रिमोट बैक डोर ओपन
15. रिमोट फ्यूल लिड ओपनर
16. व्हील कवर
17. सन विसर
18. असिस्ट ग्रिप
19. फ्रंट कंसोल यूटिलिटी बॉक्स
20. 1L वाटर बोतल स्पेस
24.90 किलोमीटर की देती है माइलेज
नई ऑल्टो K10 में इस बार All New K-Series वाला 1.0L Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्सेशन के साथ आता है। नई ऑल्टो K10 माइलेज के आंकड़े 24.90kmpl (AMT) और 24.39kmpl (MT) हैं। यह एक अच्छा इंजन है जोकि बेहतर परफॉरमेंस भी देता है।
यह भी पढ़े: नितिन गडकरी ने मुंबई में लॉन्च की देश की पहली डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस, महज 3 घंटे में होगी चार्ज और चलेगी 250km
Maruti Suzuki All New Alto K10 के बेस वेरिएंट (STD MT) में वो सब जरूरी फीचर्स दिए गये हैं जोकि आपके डेली यूज़ के लिए काफी हैं उपयोगी साबित होंगे।
Published on:
18 Aug 2022 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
