
Maruti Alto K10 Price after GST Cut (Image: Maruti Suzuki India)
Maruti Alto K10 Price after GST Cut: अगर आप भी आने वाले त्योहारों पर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाल ही में सरकार ने छोटी कारों पर लगने वाला जीएसटी घटा दिया है, जिससे छोटी कारें अब सस्ती हो गई हैं। इन्हीं में से एक कार Maruti Alto K10 भी है। यह ब्रांड की एंट्री लेवल कार है। इसका मुकाबला अपने सेगमेंट में टाटा मोटर्स की Tiago और रेनॉ की KWID से होता है। इन दोनों कारों की कीमतें भी जीएसटी कटौती के बाद कम हुई हैं। तो चलिए जानते हैं इस जीएसटी कटौती के बाद Alto K10, Tiago और KWID पर कितनी बचत की जा सकती है।
रेनॉ क्विड: इस हैचबैक की कीमत में अब 55,095 रुपये तक की कटौती हुई है। इसका बेस वेरिएंट RXE MT अब 4.29 लाख रुपये से शुरू होता है जबकि टॉप वेरिएंट Climber AMT DT की कीमत 5.90 लाख रुपये तय की गई है।
टाटा टियागो: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जिससे ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा। इस कटौती के बाद टियागो अब 75,000 रुपये तक सस्ती हो गई है।
Maruti Alto K10: फिलहाल Maruti Alto K10 की शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये है। पहले इस पर 28 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता था, लेकिन 22 सितंबर से केवल 18 प्रतिशत जीएसटी ही देना होगा। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव का कहना है कि इस कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुंचेगा। उनके मुताबिक, Alto की कीमत में 40 से 50 हजार रुपये तक की कमी आ सकती है, जबकि Wagon R पर खरीदारों को 60 से 67 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। यानी त्योहारों से पहले छोटी कार खरीदना अब पहले से ज्यादा किफायती हो जाएगा।
Alto K10 का लुक छोटा होते हुए भी काफी मॉडर्न और स्पोर्टी है। इसके फ्रंट में हनीकॉम्ब ग्रिल और नए डिजाइन के हेडलैंप दिए गए हैं जिनके साथ LED DRLs भी मौजूद हैं। इसके अलावा फॉग लैंप्स इसे और आकर्षक बनाते हैं। पीछे की तरफ स्टाइलिश टेललैंप और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, जिससे यह कार न केवल देखने में अच्छी लगती है बल्कि चलाने में भी सुविधाजनक साबित होती है।
अंदर से Alto K10 का केबिन काफी आरामदायक है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है और छोटे परिवार के लिए पर्याप्त लेग रूम और हेड रूम उपलब्ध है। सामान रखने के लिए 214 लीटर का बूट स्पेस है। कार में डिजिटल स्पीडोमीटर लगाया गया है जो ड्राइवर को सारी जरूरी जानकारी देता है। इसके अलावा 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों का सपोर्ट है। पावर विंडो, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।
Maruti ने Alto K10 की सेफ्टी पर भी खास ध्यान दिया है। इस कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से दिए जा रहे हैं जबकि पहले सिर्फ डुअल एयरबैग तक सीमित थे। इसके अलावा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर पार्किंग सेंसर और इंजन इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए गए हैं।
Alto K10 में 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन BS6 फेज 2 नॉर्म्स के अनुसार है। कार को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक (AMT) दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है जबकि CNG वेरिएंट 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Updated on:
11 Sept 2025 01:45 pm
Published on:
11 Sept 2025 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
