
Maruti Ertiga
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद भी कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर ईंधन बेचा जा रहा है। जिसके चलते सीएनजी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। हाल ही में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के पास वर्तमान में 2,80,000 कारों के ऑर्डर बुक हैं, जिसमें से 1,20,000 या कहें कि लंबित ऑर्डर का 43 प्रतिशत सीएनजी मॉडल के लिए है।
सीएनजी से चलने वाली कारों की मांग पिछले एक साल में आसमान छू गई है, और मारुति सुजुकी को इसका सबसे बड़ा फायदा हुआ है, हालांकि सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण मांग-आपूर्ति से भी कंपनी लगातार जूझ रही है।
Maruti Ertiga की सबसे ज्यादा मांग
ऑटो कार वेबसाइट के मुताबिक कंपनी 7-सीटर Ertiga CNG मॉडल की मांग सबसे ज्यादा है, जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड भी अधिक है। कंपनी की ग्राहकों द्वारा की गई कुल सीएनजी कारों में अर्टिगा की बुकिंग 50 प्रतिशत या 60,000 से अधिक यूनिट है। जिससे अट्रिगा की भारतीय बाजार में डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इसके बाद बेहद लोकप्रिय सिटी हैचबैक वैगन आर सीएनजी की मांग है, जिसके कंपनी के पास 36,000 ऑर्डर बुक हैं। इसके अलावा निजी ग्राहकों के लिए उपलब्ध ऑल्टो, एस-प्रेसो और ईको के साथ-साथ फ्लीट सेगमेंट के लिए सुपर कैरी, टूर एस और टूर एम शामिल भी कंपनी के कुल सीएनजी आर्डर में शामिल हैं।
सीएनजी कारों की बिक्री में 56 % की वृद्धि
उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सीएनजी कारों की बिक्री में अप्रैल-नवंबर 2021 के बीच 56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें कुल 1,36,357 पैसेंजर व्हीकल बेचे गए। जहां 88,180 इकाइयों वाली कारों ने 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, वहीं कुल सीएनजी पीवी बिक्री में उनका योगदान 65 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़ें : इस कंपनी ने पेश किए इलेक्ट्रिक वाहन, एक बार चार्ज करने पर चलेंगे 150km
इस बीच यूवी वाहनों की सेल में 32,444 इकाइयों के साथ साल-दर-साल 90 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। जबकि वैन की सेल में 15,733 इकाइयों के साथ 64 प्रतिशत से ऊपर का इजाफा हुआ।
Updated on:
28 Dec 2021 01:04 pm
Published on:
28 Dec 2021 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
