
Maruti Suzuki Car Discount
Maruti Suzuki Car Discount: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने मौजूदा महीने यानी जुलाई महीने में अपनी गाड़ियों पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है। निर्माता ने नेक्सा डीलरशिप की कई कारों पर छूट की घोषणा की है। इस ऑफर में कस्टमर्स को लगभग 70 हजार रुपये तक की छूट मिलने वाली है। ऑफर का लाभ नगद छूट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैप बोनस और कॉर्पोरेट के तहत मिलेगा। सुजुकी दूसरे मॉडल जैसे फ्रोंक्स, XL6, ग्रैंड विटारा पर फिलहाल कोई छूट का ऐलान नहीं किया है। तो चलिए इस छूट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बलेनो पर 35 हजार की छूट
मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप की कार बलेनो जेटा, अल्फा पेट्रोल पर 10 हजार रुपये नगद, 20 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर साथ 5000 हजार रुपये स्क्रैप बोनस दे रही है। वहीं कंपनी बलेनो सिग्मा और डेल्टा पेट्रोल पर 20 हजार रुपये नगद, 20 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5 हजार रुपये स्क्रैप बोनस दे रही है।
यह भी पढ़ें: बरसात के दिनों में अपकी भी कार का कम हो गया है माइलेज? जानिए असली वजह
सेडान सीयाज पर 33 हजार का डिस्काउंट
मारुति की लग्जरी सेडान सियाज पर 25 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर, 5 हजार रुपये स्क्रैप बोनस और 3000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कस्टमर्स इन ऑफर का लाभ 31 जुलाई तक ही उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: MPV सेगमेंट में अब Kia फिर खेलेगी दाव, carnival फेसलिफ्ट पर लगी मुहर
Published on:
06 Jul 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
