
दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पसंदीदा सेडान कार सियाज का फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Ciaz Facelift) मॉडल लॉन्च करने वाली है। सियाज भारत में एक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। यहां हम जानेंगे कि कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स
नए बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार, सियाज फेसलिफ्ट अगस्त माह में लॉन्च की जा सकती है। इस मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट में एसएचवीएस (माइल्ड हाइब्रिड) टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। नई सियाज में नए फ्रंट बंपर और रियर बंपर लगाए जा सकते हैं। इंटीरियर की बात करें तो उसमें भी काफी बदलाव किए जाएंगे, क्रोम और लैद का डिजाइन, नया म्यूजिक सिस्टम और अन्य फीचर्स शामिल किए जाएंगे। कार का लुक बाहर से भी काफी बदला जाएगा, जो कि लोगों को काफी पसंद आने वाला है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो सियाज फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 104.7 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 92 पीएस की पावर और 130 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। मारुति सुजुकी की ये पहली कार है जो कि पेट्रोल इंजन में इस टेक्नोलॉजी से लैस होगी।
कीमत
अगर कीमत की बात की जाए तो अभी कंपनी ने इस कार की कीमत के बारे में कोई भी ऑफिशियली जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि ये कार पहले वाले मॉडल के मुकाबले अधिक महंगी हो सकती है। वर्तमान में सियाज की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.38 से 11.51 लाख रुपये तक है।
मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई सियाज को पेश किया था, जहां लोगों को नया मॉडल काफी ज्यादा पसंद भा आया। बाजार में आने के बाद मारुति सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट का मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना से हो सकता है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद नई सियाज को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।
Published on:
08 May 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
