1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Grand Vitara भारत में 26 सितम्बर को होगी लॉन्च! 28 km की देगी माइलेज, कीमत हुई लीक

Maruti Suzuki अपनी नई Grand Vitara को 26 सितम्बर के दिन लॉन्च करने जा रही है,लॉन्च से पहले ही करीब 53 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे बुक करा लिया है।

2 min read
Google source verification
Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी नई Grand Vitara को 26 सितम्बर के दिन लॉन्च करने जा रही है, इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सोर्स के हवाले से मिली है। भारत में इस गाड़ी को लेकर जो क्रेज देखने को मिल रहा है वो इस बात का सबूत है कि यह लॉन्च से पहले ही हिट हो चुकी है, करीब 53 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे बुक करा लिया है और इसी के साथ इस पर काफी लंबी वेटिंग भी मिलेगी। नई Maruti Grand Vitara का असली मुकाबला Hyundai Creta से होगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है।



इंजन और पावर

Grand Vitara कुल 6 वेरिएंट्स में आ रही है और इस एसयूवी की बिक्री कंपनी के प्रीमियम NEXA शोरूम से की जाएगी। दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है, एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है। ट्रांसमिशन में इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रिम के लिए ई-सीवीटी और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक या प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम में 5-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में सबसे बेहतर माइलेज देती है, इसका वीवीटी पेट्रोल इंजन 21.11 किलोमीटर और हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है।


डिजाइन और फीचर्स

ग्रैंड विटारा का सिग्मा सबसे सस्ता वेरिएंट होगा और इस वेरिएंट में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), एलईडी पोजिशन लैंप, टर्न इंडिकेटर के साथ ओआरवीएम, शार्क फिन एंटीना, सिल्वर एक्सेंट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और बोर्डो इंटीरियर, और ब्लैक फैब्रिक डोर आर्मरेस्टख् 4.2 इंच का टीएफटी कलर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कमांड, कीलेस एंट्री, दरवाजे के हैंडल के अंदर क्रोम, स्पॉट मैप लैंप (रूफ फ्रंट), स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलाव केबिन को कूल रखने के लिए ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, 60:40 फोल्डिंग रियर (पीछे की) सीटें, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन पावर विंडो, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ORVM, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए वैनिटी मिरर, सेंटर कंसोल एक्सेसरीज सॉकेट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, फ्रंट और रियर डोर बॉटल होल्डर, डुअल-फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।