
Maruti Suzuki Ignis Facelift
नई दिल्ली:Maruti Suzuki वैसे तो कई कारें लॉन्च कर चुकी हैं जिन्होनें कम समय में ही ग्राहकों के दिलों में जगह बना ली थी लेकिन एक Maruti Suzuki Ignis ऐसी कार है जो साल 2017 में अपनी लॉन्चिंग से लेकर अब तक, कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इग्निस के लुक से लेकर फीचर्स तक सब कुछ बेहतरीन हैं लेकिन इसके बावजूद ये कार कुछ कमाल नहीं कर पाई, लेकिन अब कंपनी इग्निस का फेसलिफ्ट अवतार ( Maruti Suzuki Ignis Facelift ) मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसमें काफी बदलाव किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक़ इस नई कार को साल 2020 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। अब इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनसे इसकी स्टाइलिंग के बारे में काफी डीटेल सामने आए हैं। अगर बात करें इस कार के लुक की तो इसमें आपको ज्यादा बदलाव नहीं दिखाई देंगे और कार का ज्यादातर हिस्सा मौजूदा इग्निस जैसा ही दिखाई देता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कार के इंटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इग्निस फेसलिफ्ट की लीक तस्वीरें इंटरनैशनल मॉडल की बताई जा रही हैं। भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली इग्निस फेसलिफ्ट की डिजाइन भी ऐसी ही रहने की उम्मीद है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल में मारुति एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल मिलेगी। कार में नए फ्रंट और रियर बंपर होंगे। दोनों बंपर के साथ फॉक्स स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं। इसके अलावा साइड लुक समेत नई इग्निस की बाकी स्टाइलिंग काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही है।
इंजन
पावर की बात करें, तो अपडेटेड इग्निस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो फिलहाल स्विफ्ट और बलेनो में मिलता है। स्विफ्ट में यह इंजन 83hp का पावर और 113Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, बीएस6 इंजन का माइलेज बीएस4 वर्जन से थोड़ा कम होगा।
कैबिन
इग्निस फेसलिफ्ट के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसका कैबिन मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा। भारतीय बाजार में मारुति इग्निस की टक्कर फॉर्ड फ्रीस्टाइल और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से मानी जाती है।
Published on:
31 Dec 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
