
Maruti Suzuki Cars Sale
नई दिल्ली:मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ( MSIL ) ने भारतीय बाज़ार में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा कारें सेल की हैं। कंपनी को बिक्री का इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाने में तकरीबन 37 साल का वक्त लगा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) ने भारत में पहली कार साल 1983 में सेल की थी और तब से लेकर अब तक कंपनी बिक्री के मामले में नये कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है।
भारत में कंपनी ने अपनी पहली कार दिसंबर 1983 में लॉन्च की थी। कंपनी ने 1 करोड़ कारों की बिक्री में तकरीबन 30 सालों का समय लिया था अब बचे हुए 7 सालों में ये आंकड़ा और बढ़ा और कंपनी ने 2 करोड़ कार बेचने का रिकॉर्ड बना डाला। ऑटोमोबाइल सेक्टर में वैसे तो मंदी का दौर चल रहा है लेकिन कंपनी की कारें हाथो-हांथ बिक रही हैं जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मारुति सुजुकी पर मंदी का असर नहीं पड़ रहा है।
कंपनी ने भारत में सबसे पहले आइकॉनिक मारुति 800 ( Maruti 800 ) लॉन्च की थी जिसकी सेल भारत में 14 दिसंबर 1983 को शुरू हुई थी। इस कार को भी भारतीय ग्राहकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था और एक समय ऐसा भी आया जब ये कार भारतवासियों की चाहती बन गई थी।
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और ब्रेजा जैसी कारों का BS6 डीजल वेरियंट नहीं लाने का फैसला किया है। भारत में मारुति सुजुकी की कारों को काफी पसंद किया जाता है और ख़ास बात ये है कि Maruti Suzuki की कारों की कीमत कम होती है साथ ही ये कारें लो मेंटेनेंस होती हैं।
Published on:
01 Dec 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
