
Maruti Suzuki Upcoming Cars 2025: भारत की सबसे बड़ी इंडो-जापानी कार मेकर कंपनी Maruti Suzuki देश में अपनी अफोर्डेबल कारों के लिए जानी जाती है। Maruti की गाड़ियां दमदार माइलेज के साथ आती हैं। हालांकि, ब्रांड के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कार की कमी खलती है। लेकिन अब कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी यह इंटर करने जा रही है। इस खबर में हम आपको ब्रांड की आने वाली तीन कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें ईवी से लेकर हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाले मॉडल शामिल हैं, जिन्हे जल्द ही सड़कों पर उतारा जाएगा। चलिए जानते हैं इन अपकमिंग कारों की डिटेल्स के बारे में।
हमने जैसा कि ऊपर जिक्र किया है ब्रांड के पास देश में बिक्री के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कोई प्रोडक्ट नहीं है। इसी कमी को पूरा करने के लिए मारुति जल्द ही देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार e Vitara को पेश करेगी। कंपनी इसे जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility Auto Expo में पेश करेगी।
Maruti Suzuki ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को पिछले महीने इटली के मिलान शहर में ग्लोबली पेश कर दिया है। इस अपकमिंग कार की लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी होगा। e Vitara में 18 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। ई-विटारा को दो बैटरी पैक-49 kWh और 61 kWh में पेश की जा सकती है। इसकी रेंज रेंज 500 KM से ज्यादा के आसपास होगी।
मारुति की गेम चेंजर मारुति फ्रोंक्स एसयूवी को जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट के साथ हाइब्रिड इंजन मिलने वाला है। फिलहाल फ्रोंक्स 7.51 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, हालांकि अपडेट के बाद इसकी कीमत थोड़ी बढ़ जाएगी। हाइब्रिड इंजन के साथ इसका माइलेज भी ज्यादा होगा।
ब्रांड के अगले प्रोडक्ट के रूप में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर काम चल रहा है, अगले साल इसे भी लॉन्च किया जा सकता है। इस 7-सीटर को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, लॉन्चिंग को लेकर मारुती सुजुकी की तरफ से अभी कोई ऑफिसियल जानकारी उपलब्ध नहीं है। अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला Hyundai Alcazar, Tata Safari, Mahindra XUV 7OO और MG Hector जैसी 7-सीटर कारों से होगा।
Updated on:
18 Dec 2024 10:30 am
Published on:
17 Dec 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
