24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रेल में स्विफ्ट रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, ऑल्टो को छोड़ा पीछे

मारुति सुजुकी स्विफ्ट अप्रेल में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मॉडल रहा है। स्विफ्ट ने मारुति की ही आल्टो को पीछे छोड़ दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

May 23, 2017

मारुति सुजुकी स्विफ्ट अप्रेल में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मॉडल रहा है। स्विफ्ट ने मारुति की ही आल्टो को पीछे छोड़ दिया है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार अप्रेल में स्विफ्ट की बिक्री 23,802 इकाई की रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसकी बिक्री 15,661 इकाइयों की रही थी।

यानी स्विफ्ट की बिक्री में 51.98 फीसदी का इजाफा हुआ है। लंबे समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही आल्टो दूसरे स्थान पर आ गई है। समीक्षाधीन महीने में आल्टो की बिक्री 22,549 इकाइयों की रही, जो पिछले साल के समान महीने के 16,583 के आंकड़े से 35.97 फीसदी अधिक है। मारुति की प्रीमियम बलिनो 17,530 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही।

मारुति वैगन आर 16,348 यूनिट के साथ चौथे नंबर रही। हुंडई मोटर की इलीट आई20 पांचवें नंबर पर बरकरार है। अप्रेल के दौरान इलीट आई20 की 12,668 यूनिट की बिक्री हुई। हुंडई की ही ग्रैंड आई10 12,001 यूनिट के साथ छठे स्थान पर रही।

बेस्ट सेलर्स की लिस्ट में मारुति की विटारा ब्रेजा 10,653 यूनिट के साथ सातवें नंबर पर रही तो हुंडई की क्रेटा 9,213 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर रही। मारुति सुजुकी की डिजायर 8,606 यूनिट के साथ 9वां सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही। सेलेरियो हैचबैक 8,425 यूनिट्स के आंकड़े के साथ 10वें स्थान पर रही।

टॉप टेन कार

1. स्विफ्ट------------------------23,802

2. आल्टो -----------------------22,54

3. बलिनो------------------------17,530

4. वैगन आर--------------------16,348

5. इलीट आई20------------------12,668

6. ग्रैंड आई10--------------------12,001

7. विटारा ब्रेजा-------------------10,653

8. हुंडई क्रेटा---------------------9,213

9. स्विफ्ट डिजायर---------------8,606

10. सेलेरियो----------------------8,425

ये भी पढ़ें

image