
रफ्तार के साथ सुपर लग्जरी एसयूवी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए मर्सिडीज बेंज ने जीएलएस मॉडल लॉन्च की है। इसकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत 80 लाख 38 हजार रुपये है। जीएलएस एक 7 सीटर लग्जरी एसयूवी है और ये कार उनके लिए है जिन्हें मर्सिडीज की जीएल एसयूवी चाहिए लेकिन एस क्लास वाले सभी लग्जरी फीचर के साथ। इसमें 3 लीटर का वी6 डीजल इंजन लगा है जो 258 हॉर्स पावर की ताकत देता है।
पावरफुल इंजन होने की वजह से ये 7 से 8 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर के साथ सेफ्टी के सारे फीचर दिए गए हैं। कीमत को कम रखने के लिए कंपनी इसे यहीं पर बना रही है। और मर्सिडीज के बेड़े में ये टॉप रेंज की लग्जरी एसयूवी है। इसका सीधा मुकाबला ऑडी क्यू7, वॉल्वो एक्ससी90 और रेंज रोवर के टॉप मॉडल से है।
Published on:
19 May 2016 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
