6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MG Comet EV Blackstorm Edition भारत में लॉन्च; ये रही कीमत और फीचर्स की सारी जानकारी

MG Comet EV Blackstorm Edition: एमजी मोटर ने भारत में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया, यह ब्रांड की चौथी कार है जिसे इस स्पेशल वर्जन के साथ लाया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 26, 2025

MG Comet EV Blackstorm Edition

MG Comet EV Blackstorm Edition Launched in India: जेएसडब्ल्यू ग्रुप की ऑटोमोबाइल ब्रांड कंपनी एमजी मोटर ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Comet EV का स्पेशल Blackstorm Edition पेश किया है, यह कंपनी की भारत में चौथी कार है जो इस स्पेशल एडिशन के साथ लाई गई है। इससे पहले MG Gloster, MG Astor और MG Hector को भी Blackstorm Edition का अपडेट मिला था। आल-ब्लैक एक्सटीरियरी थीम वाली कॉमेट ईवी इलेक्ट्रिक कार टॉप-स्पेक Exclusive वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसकी कीमत 7.80 लाख रुपये है, इसके साथ ही ग्राहकों को इस कार के लिए 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर की बैटरी रेंट भी देना होगा। MG ने इसके लिए 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग लेना स्टार्ट कर दिया है।

कैसा है एक्सटीरियर?

MG Comet EV Blackstorm के एक्सटीरियर में Starry Black कलर शेड है, जिसमें रेड कलर के हाइलाइट्स दिए गए हैं, जो बम्पर, स्किड प्लेट, साइड क्लैडिंग और हुड पर Morris Garages के बैज पर नजर आते हैं। इसके स्टील व्हील्स पर भी सभी-काले कवर हैं, जिनमें लाल रंग में स्टार जैसा पैटर्न बना हुआ है। इसके फेंडर पर 'Blackstorm' बैज भी है, जिससे इसे स्पेशल एडिशन के रूप में पहचाना जा सकता है।

ये भी पढ़ें-Renault की Kiger, Triber और Kwid में CNG किट का नया विकल्प, अब मिलेगा ज्यादा माइलेज

कैसा है इंटीरियर?

Comet EV Blackstorm के इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड वही वाइट और ग्रे थीम में है, लेकिन सीट्स अब ब्लैक कलर में हैं और इनमें लाल रंग की सिलाई की गई है। इसके अलावा, सीट्स पर 'Blackstorm' बैज भी लगे हैं। हालांकि, कैबिन का लेआउट पहले जैसा ही है, जैसा कि सामान्य Comet EV में है।

फीचर्स और सेफ्टी?

MG Comet EV Blackstorm में फीचर्स की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन, 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, और मैन्युअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें 4-स्पीकर साउंड सिस्टम भी है।

सेफ्टी के लिहाज से इसमें दो एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स भी दिए गए हैं।

MG Comet EV में वही 17.3 kWh बैटरी पैक है जो रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है।

बैटरी पैक - 17.3 kWh
क्लेम्ड रेंज - 230 किमी
पावर - 42 PS
टॉर्क - 110 Nm

ये भी पढ़ें-पावर और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो! 5 लाख रुपये के बजट में ये हैं सबसे तगड़ी Bikes

कीमत और मुकाबला?

अगर आप MG Comet EV के बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान को चुनते हैं, तो इसकी कीमत 5 लाख रुपये से 7.80 लाख रुपये तक हो सकती है। हालांकि, बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत आपको 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से MG को बैटरी का रेंट देना होगा। भारत में इसका मुकाबला Tata Tiago EV और Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार से है।

ये भी पढ़ें-नए डिजाइन और स्मार्ट ADAS फीचर्स के साथ भारत में पेश हुई BYD Atto 3 Facelift, जानें क्या है खास?