
most powerful bikes under 5 lakh
Bikes: अगर आप 5 लाख रुपये के बजट में सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए ही है। इस बजट में कई दमदार बाइक्स आती हैं, जो शानदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त स्पीड देती हैं। इसमें स्पोर्ट्स बाइक्स से लेकर रेट्रो स्टाइल वाली बाइक्स तक शामिल हैं, जो हर तरह के राइडर्स के लिए परफेक्ट हैं।
इस लिस्ट में शामिल सभी बाइक्स की पावर 40hp से ज्यादा है, लेकिन इनमें से कोई भी 47.6hp से ज्यादा पावरफुल नहीं है। इसकी वजह यह है कि यूरोपियन A2 लाइसेंस नियमों के तहत पावर को 35kW (47.6hp) तक सीमित रखा गया है। भारत में बिकने वाली ये बाइक्स भी यूरोपियन स्पेक्स के अनुसार ही बनाई जाती हैं।
5. Yamaha MT-03, R3 (42hp)
इस लिस्ट में Yamaha की 321cc ट्विन-सिलेंडर बाइक्स MT-03 और R3 सबसे कम पावरफुल हैं। लेकिन ये दोनों बाइक एक दमदार और हाई-रेविंग इंजन के साथ आती हैं। हाल ही में Yamaha ने इन बाइक्स की कीमत में भारी कटौती की है, जिससे इनकी कीमतें प्रतियोगियों के करीब आ गई हैं। अब MT-03 की कीमत 3.50 लाख रुपये और R3 की कीमत 3.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। यह कीमत Aprilia की समान पावर वाली बाइक्स से 45,000 रुपये कम है।
4. Gen 3 KTM 390 Duke (46hp)
नई जनरेशन KTM 390 Duke में बिल्कुल नया 399cc LC4c इंजन दिया गया है। यह बाइक अपने पुराने मॉडल की तरह ही तेज और पावरफुल बनी हुई है। हाल ही में इसकी कीमत में 18,000 रुपये की कटौती की गई है, जिससे यह अब 2.95 लाख रुपये में मिलती है (पहले 3.12 लाख रुपये थी)। इस लिस्ट में यह सबसे किफायती बाइक है।
इस नए इंजन की हाई कंप्रेशन रेश्यो के कारण यह कई ट्विन-सिलेंडर बाइक्स के बराबर परफॉर्मेंस देती है। यही इंजन KTM 390 Adventure, 390 Adventure X और आने वाली KTM RC 390 में भी मिलेगा।
3. Royal Enfield Interceptor 650 (47.5hp)
Royal Enfield की 650cc इंजन वाली बाइक्स 47.5hp की पावर देती हैं। यह इंजन कंपनी की कई नई बाइक्स जैसे Super Meteor 650, Bear 650 और आने वाली Classic 650 में भी मिलता है। इस तुलना में हमने Continental GT 650 को शामिल किया है, जिसमें यह इंजन पहली बार आया था।
Interceptor 650 की कीमत 3.03 लाख रुपये से शुरू होकर 3.31 लाख रुपये तक जाती है (एक्स-शोरूम, चेन्नई)। इस इंजन के हिसाब से इसकी कीमत आज भी काफी किफायती मानी जाती है।
2. Aprilia Tuono 457, RS 457 (47.6hp)
Aprilia की यह दोनों बाइक्स Royal Enfield 650 से केवल 0.1hp ज्यादा पावर देती हैं। इन बाइक्स में 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47.6hp और 43.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है। यह इस सेगमेंट की एकमात्र बाइक है जिसमें 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर दिया गया है।
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक Moto Morini Seiemmezzo 650 Retro Street है। इसमें 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 55hp और 54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक हाल ही में कीमत घटने के कारण इस लिस्ट में शामिल हो पाई है। अब इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये हो गई है।
इस बाइक का स्टाइल अलग है और यह एक क्लासिक लुक देती है। इसकी Scrambler वेरिएंट भी है, लेकिन उसकी कीमत 5 लाख रुपये से 20,000 रुपये ज्यादा होने के कारण वह इस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई।
Updated on:
24 Feb 2025 11:19 am
Published on:
24 Feb 2025 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
