8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश हुई MG Cyberster स्पोर्ट्स कार, जानें सब कुछ डिटेल में

MG Cyberster में 77 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे सिंगल चार्ज करने पर 450 किमी की रेंज मिलेगी। इस स्पोर्ट्सकार की परफॉर्मेंस भी शानदार है, क्योंकि...

2 min read
Google source verification
MG Cyberster

MG Cyberster Unveiled: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, साइबरस्टर को पेश कर कर दिया है। इस कार की बुकिंग मार्च 2025 से शुरू होगी, जबकि इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू की जाएगी। यह हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार CBU (Completely Built Unit) रूट के जरिए भारत में लाई जाएगी। कंपनी इसे एमजी सेलेक्ट प्रीमियम रिटेल नेटवर्क के माध्यम से बेचेगी।

MG Cyberster Design: डिजाइन और कलर ऑप्शंस?

साइबरस्टर को कंपनी 4 कलर ऑप्शंस में लाएगी, जिसमें डायनामिक रेड, इंका येलो, कॉस्मिक सिल्वर, और इंग्लिश व्हाइट शामिल है। डिजाइन की बात करें तो, यह स्पोर्टी और मॉडर्न है। इसमें हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ ब्लैक-फिनिश ग्रिल, क्रोम-फिनिश एमजी लोगो, एलईडी डीआरएल्स, और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स देखने को मिलते हैं। यह स्पोर्ट्स कार 20-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें–90 के दशक में पहचान बनाने वाली Tata Sierra की भारत में दोबारा एंट्री, एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ Auto Expo में हुई पेश

MG Cyberster Features: फीचर्स?

साइबरस्टर एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही, इसमें 8-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम और ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल भी मिलता है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है।

यह भी पढ़ें– स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ पेश हुई Maruti e Vitara, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 500 KM की रेंज

MG Cyberster Powertrain: पॉवरट्रेन और रेंज?

MG Cyberster में 77 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे सिंगल चार्ज करने पर 450 किमी की रेंज मिलेगी। इस स्पोर्ट्सकार की परफॉर्मेंस भी शानदार है, क्योंकि यह महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ पकड़ने में सक्षम है।एमजी साइबरस्टर की कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। संभावित कीमत 80 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

यह भी पढ़ें– Hyundai Creta इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च; ADAS सेफ्टी, 473 KM की रेंज के साथ मिलते हैं ये एडवांस फीचर्स, जानें कीमत?