
MG Hector 7 Seater Launching Soon
नई दिल्ली: साल 2019 भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बेहद ही ख़ास रहा, दरअसल इस साल देश की पहली इंटरनेट कार एमजी हेक्टर ( MG hector ) को भारत में लॉन्च किया गया जिसे अभीतक ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है साथ ही ये कार बेहतरीन हाईटेक फीचर्स से लैस हैं जिन्हें अभी मौजूदा कारें टक्कर नहीं दे सकती हैं। मौजूदा एमजी हेक्टर की सीटिंग कपैसिटी 5 लोगों के बैठने के लिए हैं मतलब ये कार 5 सीटर वेरियंट में मौजूद हैं लेकिन अब कंपनी इस कार के 7 सीटर वेरियंट पर काम कर रही है जिसे नये साल में लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी की मानें तो MG Motor अपनी 7 सीटर MG Hector SUV ( MG Hector 7 Seater ) को भारतीय बाजार में जनवरी के आखिर तक भारत में लॉन्च कर सकती है ऐसे में अगर आप ज्यादा सीटिंग कपैसिटी के साथ एमजी हेक्टर को खरीदना चाहते हैं तो आपको नये साल का इंतज़ार करना पड़ेगा। 7 सीटर एमजी हेक्टर के Boot स्पेस में थोड़ी कमी जरूर आएगी लेकिन इसका केबिन स्पेस पहले के मुकालबले बढ़ जाएगा जिससे इसमें बैठने वाले पैसेंजर्स को स्पेस की दिक्कत नहीं होगी।
इंजन और पावर
जानकारी के मुताबिक़ एमजी हेक्टर 7 सीटर में 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर माइल्ड-हाईब्रिड इंजन दिया जा सकता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और DCT ( double-clutch transmission ) से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी दिया जा सकता है।
फीचर्स
आपको बता दें कि एमजी हेक्टर 7-सीटर भी मौजूदा एमजी हेक्टर की तरह ही एक कनेक्टेड कार होगी और इसमें 10.4 इंच का टचस्क्रीन यूनिट दिया जाएगा। हालांकि, इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Published on:
29 Dec 2019 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
