20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिनी कूपर एसई चार्ज एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत, पावर और फीचर्स समेत जानें पूरी डिटेल

Mini Cooper SE Charge Edition: दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी ने कूपर ईवी चार्ज्ड एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे स्टैंडर्ड मॉडल से 1.5 लाख रुपये अधिक कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है।

2 min read
Google source verification
Mini Cooper SE Charge Edition

Mini Cooper SE Charge Edition

दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी ने कूपर ईवी चार्ज्ड एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे स्टैंडर्ड मॉडल से 1.5 लाख रुपये अधिक कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। बता दें कि इसके बिक्री केवल 20 ग्राहकों को की जाएगी। इसकी बुकिंग विशेष रूप से प्रमुख प्लेटफॉर्म shop.mini.in पर खुली है।

इंटीरियर और फीचर्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो, इसमें चारों ओर नप्पा लेदर इन्सर्ट के साथ लेदरेट कार्बन ब्लैक अपहोल्स्ट्री है। इसमें स्टार्ट/स्टॉप टॉगल स्विच, गियर लीवर और डोर सिल्स पर स्पेशल एडिशन की बैजिंग पर पीले रंग मार्क देखने को मिलते हैं।

Mini Cooper SE Charge Edition फीचर्स की बात करें तो, यह नेविगेशन, वायरलेस चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम के लिए 'वायर्ड पैकेज' जैसी फीचर्स से लैस है।

चार्जिंग ऑप्शन

इसके चार्जिंग ऑप्शन की बात करें तो, 50 किलोवॉट का डीसी चार्जर आता है, जो बैटरी पैक को 35-40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। जबकि 11 किलोवॉट का एसी चार्जर इसे 2 घंटे 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज करता है। दूसरी ओर 2.3 किलोवाट एसी चार्जर, केवल 9 घंटे और 43 मिनट में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Mahindra ने बॉक्सर निखत जरीन को गिफ्ट की Thar

इसके कीमत की बात करें तो, इसे पुराने मॉडल से 1.5 लाख रुपये से अधिक पर लॉन्च किया गया है। इस मॉडल केवल 20 यूनिट ही बेचा जाएगा। इसे 55 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें: Audi Q8 e-tron और Q8 e-tron sportback की बुकिंग शुरू, इस दिन होगी लॉन्च