
नए अवतार में नजर आएगी ऑल्टो, फीचर्स और माइलेज जानकर इंतजार करना होगा मुश्किल
नई दिल्ली: देश की सबसे भरोसेमंद कार बन चुकी ऑल्टो ने न जाने कितनों का पहली कार का सपना पूरा किया है। नए साल यानि 2019 में ये कार नए अवतार में नजर आएगी। जी हां आपने सही पढ़ा मारुति की ऑल्टो अब अपना चोला बदलने वाली है। सिर्फ लुक्स और डिजायन नहीं बल्कि नए फीचर्स के साथ 2019 में ये सबके सामने होगी। इसे न्यू जेनरेशन आॅल्टो माना जा रहा है और ये मौजूदा मॉडल से एकदम अलग होगी। इसे नए सुरक्षा मानकों के हिसाब से तैयार किया जाएगा। मारुति सुजुकी मौजूदा आॅल्टो मॉडल को इससे रिप्लेस करने की योजना बना रही है।
सूत्रो की मानें तो नई ऑल्टो में सबकुछ उम्मीद से थोड़ा ज्यादा होगा। गाड़ी का इंटीरियर स्पेस हो, साइज हो या माइलेज सबकुछ मौजूदा मॉडल से ज्यादा और बेहतर होगा।
फीचर्स-
660सीसी इंजन वाली इस नई मारुति सुजुकी ऑल्टो को भारत में टेस्ट किया जा रहा है। ARAI के फ्यूल एफिशिएंसी आंकड़ों के मुताबिक, यह 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसमें आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी आॅप्शन दिया जा सकता है। नई आॅल्टो के बेस मॉडल की कीमत तीन लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
रेट्रो टच के साथ आएगी नेक्स्ट जेनरेशन आॅल्टो-
फीचर्स की बात करें तो नेक्स्ट जेनरेशन आॅल्टो के इंटीरियर्स भी शानदार होंगे। इनमें सुजुकी आॅल्टो Kei कार के कुछ रेट्रो एलिमेंट्स भी देखने को मिल सकते हैं।
इसमें थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्ल दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिहाज से यह एबीएस और ड्यूल एयरबैग्स से लैस हो सकती है।
Published on:
15 Jun 2018 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
