नई दिल्लीPublished: Jul 10, 2023 02:03:38 pm
Shivam Shukla
Renault Duster: नेक्स्ट-जेन रेनो डस्टर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई। इस बार नए मॉडल में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जायेगा। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी,टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसे हाइब्रिड ब्रेजा से से होने वाला है।
Renault Duster: वैश्विक बाजार में डेसिया डस्टर को इसके लॉन्च के बाद से ही खूब सराहा जा रहा है, और यह निर्माता की सबसे सफल गाड़ियों में से एक है। मोनोकॉक चेसिस पर डिजाइन की गई यह एसयूवी एक पॉकेट फ्रेंडली बजट के साथ मार्केट में आती है। बता दें कि नई रेनॉल्ट डस्टर (डेसिया डस्टर) की कुछ समय से टेस्टिंग की जा रही है। जिससे कॉम्पैक्ट एसयूवी/क्रॉसओवर सेगमेंट में हलचल मची हुई है। इसे इंडिया में भी पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में इसे एक बार फिर से टेस्टिंग के स्पॉट किया गया है। इस की कुछ तस्वीरें स्पाई ने अपने कैमरे में कैद कर ली ।