
Volkswagen Car On Lease
नई दिल्ली: कुछ समय पहले कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने लीज़ पर अपनी महंगी कारों को लीज़ पर देना का ऐलान किया था और अब जल्द ही इस लिस्ट में ( Volkswagen cars ) फॉक्सवैगन का नाम भी जुड़ने वाला है। आपको बता दें कि Volkswagen India ने Orix Auto Infrastructure Services ( OAIS ) के साथ साझेदारी की है जिसका मकसद फॉक्सवैगन की कारों को लीज़ पर मुहैय्या करवाना है ( Volkswagen Cars in India ) ( Volkswagen Car Lease Service )।
अगर आप कीमत की वजह से अब तक Volkswagen की कारों को नहीं खरीद पाते थे तो अब आपके लिए कंपनी जल्द ही कार लीज़ सर्विस शुरू करने वाली है जिसकी मदद से आप कंपनी की महंगी कारों को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं साथ ही साथ कारों को एक तय समय के बाद कंपनी को वापस भी कर सकते हैं, इससे ना सिर्फ आपके कम पैसे खर्च होंगे बल्कि आप उस कार से ऊबने के बाद दूसरी कार आसानी से खरीद सकते हैं।
ख़ास बात ये है कि इस सेवा ला फायदा आप दिल्ली , चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलूरी जैसे शहरों में ले सकते हैं। फॉक्सवैगन की कारों को लीज़ पर लेने के लिए आपको 17,647 रुपये का शुरुआती रेंट देना पड़ेगा। इसके साथ ही कंपनी कारों पर कई तरह के मेंटेनेंस पैकेज भी उप्लब्ध करवाएगी।
उद्घाटन के दौरान, फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स के निदेशक, स्टीफन कन्नप ने कहा, फॉक्सवैगन में, ग्राहक हमारे व्यवसाय के मूल में हैं। ओरिक्स के साथ हमारी साझेदारी के साथ, हमारे ग्राहकों के पास मासिक किराये के माध्यम से धन प्रस्ताव के लिए एक मूल्य पर प्रीमियम गतिशीलता चलाने की सुविधा और लचीलापन होगा। यह हमारे ग्राहकों के लिए वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ाएगा जिसमें परिसंपत्ति की छोटी अवधि और कोई पूंजीगत आवश्यकता नहीं होगी। "
लीजिंग सॉल्यूशन केवल कारों को लीज पर देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि किसी अन्य नए वाहन के लिए भी इसी तरह की योजनाओं के साथ वाहनों की आफ्टर कवर करेगा। सहयोगी रिटेल लीजिंग सॉल्यूशन बीमा, 4 साल तक फॉक्सवैगन का मेंटेनेंस, रोड साइड असिस्ट, और वाहन पंजीकरण को कवर करेगा। पिछले कुछ वर्षों में, भारत में वाहन निर्माताओं ने लीजिंग समाधान में व्यावसायिक क्षमता का पता लगाया है। हुंडई, महिंद्रा और रेनॉल्ट जैसे अन्य वाहन निर्माता पहले से ही मेट्रो और प्रमुख श्रेणी के दो शहरों में लीज़ पर अपने वाहन उपलब्ध करा रहे हैं।
Published on:
15 Dec 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
