नई दिल्लीPublished: Sep 26, 2022 11:37:45 pm
Ashwin Tiwary
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 के अनुसार, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना एक गंभीर ट्रैफिक नियम उल्लंघन है। बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर अब 1000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
यातायात नियमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार सख्त होती नज़र आ रही है। देश के अलग-अलग हिस्सो में वाहनों की सघन चेकिंग के साथ ही धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं। ताजा मामला ओडिशा का है, जहां पर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान पूरे राज्य में 12,500 से ज्यादा वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करने के चलते ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) सस्पेंड कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अथॉरिटी ने ये अभियान बीते 16 अगस्त से लेकर 30 अगस्त के बीच चलाया गया था, और इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में वाहनों की चेकिंग की गई।