
Peugeot Motorcycles
नई दिल्ली: आपको बता दें कि भारतीय टूव्हीलर्स निर्माता कंपनी Peugeot Motorcycles ( PMTC ) के स्कूटर्स Peugeot e-Ludix को फ्रांस को एक्सपोर्ट किया गया था जिसके बाद इन स्कूटर्स को फ्रांस के राष्ट्रपति के काफिले में शामिल किया गया जो कि एक बड़ी बात है। इस बात की जानकारी खुद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दी है।
आपको बता दें कि Peugeot e-Ludix एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी खासियतों और मेड इन इंडिया होने की वजह से इसे फ्रांस को एक्सपोर्ट किया गया था और राष्ट्रपति के काफिले में शामिल होने के बाद अब अन्य स्वदेशी इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों को बढ़ावा मिलेगा और देश और दुनिया में ईकोफ्रेंडली वाहनों को बढ़ावा देने का सन्देश जाएगा जो हमारे पर्यावरण के लिए बेहद ही जरूरी है।
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'प्यूजो मोटरसाइकल्स (@MahindraRise कंपनी) फ्रांसीसी राष्ट्रपति के काफिले के एनर्जेटिक ट्रांसफर्मेशन का हिस्सा है। हमारा ब्रैंड न्यू प्यूजो Peugeot e-Ludix काफिले में शामिल होने वाला पहला इलेक्ट्रिक टू-वीलर है। ये इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स भारत से एक्सपोर्ट किए गए हैं।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले आनंद महिंद्रा ने प्यूजो कंपनी को अधिग्रहण करने का ऐलान किया था, इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मध्य प्रदेश के पीथमपुर में है और यहीं इस स्कूटर को तैयार किया जाता है। इस स्कूटर की पावर की बात करें तो इसमें 3kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।
इतना ही नहीं बल्कि ये स्कूटर वजह में बेहद ही हल्का है और महज 85 किलो का है जिससे इसे आसानी से कोई भी चला सकता है। स्कूटर में लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और ख़ास बात ये है कि इस स्कूटर की बैटरी को बाहर निकालकर अलग से भी चार्ज किया जा सकता है और चार्ज होने के बाद इसे दोबारा से स्कूटर में लगाया जा सकता है। यह बाइक 45 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है। पूरी तरह से चार्ज होने में ये बैटरी 3 घंटे का समय लेती है और इसकी रेंज 50 किलोमीटर की है।
Published on:
18 Nov 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
