
R Madhavan Brixton Cromwell 1200: दिग्गज ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल ब्रांड Brixton ने अपनी प्रीमियम क्रूजर बाइक Cromwell 1200 की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। इस बाइक को बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन ने सबसे पहले खरीदा है। दमदार इंजन, एडवांस फीचर्स और स्टाइलिश लुक के कारण यह बाइक प्रीमियम क्रूजर सेगमेंट में अलग पहचान बना रही है। चलिए जानते हैं बाइक की कीमत और खासियत के बारे में।
पॉवरट्रेन की बात करें तो Brixton Cromwell 1200 में 1222cc का इन-लाइन ट्विन सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 6550 rpm पर 83 PS की पावर और 3100 rpm पर 108 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करे तो बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है और इसका वजन 235 किलोग्राम है। इसमें 16 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लॉन्ग राइड्स के लिए परफेक्ट है।
यह प्रीमियम क्रूजर बाइक सेफ्टी और कंफर्ट के लिहाज से बेहतरीन फीचर्स से लैस है। जिसमें डुअल डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल, गोल TFT डिजिटल डिस्प्ले, इको और स्पोर्ट, दो राइडिंग मोड, KYB सस्पेंशन यूनिट्स देखने को मिलती है।
Brixton Cromwell 1200 की एक्स-शोरूम कीमत 7,84,000 रुपये है। इसके टॉप मॉडल Brixton Cromwell 1200 X की कीमत 9,10,000 रुपये रखी गई है। दी गई कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Super Meteor 650 और Triumph Speed Twin 900 जैसी मोटरसाइकिल से है।
कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें तीन विकल्प मौजूद हैं, जिसमें Backstage Black (क्लासिक ब्लैक), Cargo Green (मिलिट्री ग्रीन टच) और Timberwolf Grey (स्टाइलिश ग्रे) शामिल हैं।
अगर आप एक दमदार, स्टाइलिश और प्रीमियम क्रूजर बाइक की तलाश में हैं, तो Brixton Cromwell 1200 एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। अपनी परफॉर्मेंस, फीचर्स और डिजाइन के साथ प्रीमियम सेगमेंट में यह बाइक वाकई जबरदस्त है।
Published on:
09 Feb 2025 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
