
Renault Kwid
रेनॉ इंडिया ने अप्रैल 2025 के लिए अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक Kwid पर डिस्काउंट्स ऑफर कर रही है। 2024 मॉडल पर अधिकतम 78,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जबकि 2025 मॉडल पर 48,000 रुपये तक का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं ऑफर डिटेल और कार की खासियत के बारे में।
Renault Kwid के 2024 मॉडल पर सबसे ज्यादा 78,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, 2025 मॉडल्स पर यह छूट अधिकतम 48,000 रुपये तक सीमित है। दोनों ही मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज और लॉयल्टी बेनिफिट जैसे ऑफर शामिल हैं।
इसके अलावा, कुछ खास वेरिएंट्स जैसे RXE और RXL (O) पर कैश या एक्सचेंज बेनिफिट नहीं मिलेगा, लेकिन सभी खरीदारों को 8,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट या 4,000 रुपये तक का रूरल बोनस मिल सकता है। साथ ही, रेफरल स्कीम के तहत 3,000 रुपये तक का अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा।
Renault Kwid में 999cc का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी लंबाई 3731 मिमी है और ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिमी, जो इसे भारतीय सड़कों के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है। इसमें 279 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Kwid अब 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। खास बात यह है कि कंपनी ने 2025 के लिए 3 नए डुअल टोन कलर पेश किए हैं, जिससे इसे और ज्यादा प्रीमियम लुक मिलता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जो टॉप मॉडल में जाकर 6.44 लाख रुपये तक जाती है।
Renault Kwid के RXL (O) वेरिएंट में 8-इंच का टचस्क्रीन MediaNAV सिस्टम मिलता है, जो इस सेगमेंट में इसे सबसे सस्ती टचस्क्रीन कार बनाता है। 2024 के लिए कंपनी ने इसका Easy-R AMT वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जो अब बाजार में सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कारों में शामिल है।
रेनॉ ने Kwid सभी वेरिएंट्स में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा कार में 14 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिनमें शामिल हैं। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल (TC), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, एबीएस और ईबीडी (ABS with EBD) शामिल हैं।
Updated on:
05 Apr 2025 12:51 pm
Published on:
05 Apr 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
