30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई Renault Triber Facelift खरीदें या फिर Maruti Ertiga लेना होगा बेहतर? जानें कौन सी 7-सीटर आपके लिए सही

Renault Triber Facelift vs Maruti Ertiga में जानें 2025 में कौन सी 7-सीटर MPV आपके बजट, फीचर्स और परिवार की जरूरतों के हिसाब से बेहतर है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 30, 2025

Renault Triber Facelift vs Maruti Ertiga

Renault Triber Facelift vs Maruti Ertiga (Image: Renault & Maruti)

Renault Triber Facelift vs Maruti Ertiga: भारतीय बाजार में फैमिली कार की मांग लगातार बढ़ रही है। खासकर उन लोगों के बीच जो बजट में बड़ी कार चाहते हैं। ऐसे ग्राहकों के लिए 7-सीटर MPV एक शानदार विकल्प बन चुकी हैं। 2025 में Renault ने अपनी Triber MPV का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है जो आकर्षक फीचर्स और कम कीमत के कारण काफी सुर्खियों में है। वहीं Maruti Ertiga पहले से ही इस सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद कारों में से एक मानी जाती है। तो सवाल उठता है कौन सी 7-सीटर आपके लिए बेहतर है? चलिए जानते हैं।

Renault Triber Facelift vs Maruti Ertiga: कीमत और वैल्यू फॉर मनी में कौन है आगे?

Renault Triber Facelift की शुरुआती कीमत 6.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो इसे भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार बनाती है। इसके मुकाबले Maruti Ertiga की शुरुआती कीमत 8.97 लाख रुपये है। यानि कीमत के लिहाज से Triber ज्यादा सस्ती और किफायती है। ये कार उन लोगों के लिए बढ़िया है जो पहली बार कार खरीद रहे हैं या ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते।

Renault Triber Facelift vs Maruti Ertiga: फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Triber Facelift अब पहले से भी ज्यादा फीचर-लोडेड हो गई है। इसमें ऑटो LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 7-इंच डिजिटल क्लस्टर और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। वहीं Ertiga में आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, PM2.5 फिल्टर, और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Triber में कुछ अच्छे और उपयोगी फीचर्स मिलते हैं जबकि Ertiga में थोड़े ज्यादा प्रीमियम और आरामदायक चीजें देखने को मिलती हैं।

Renault Triber Facelift vs Maruti Ertiga: सेफ्टी और ड्राइविंग कंफर्ट किस पर ज्यादा भरोसा किया जाए?

नई Triber में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं साथ ही ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। Ertiga में भी सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं साथ ही रियर कैमरा और इम्मोबिलाइजर भी शामिल है।

ड्राइविंग के मामले में Ertiga का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर ज्यादा कंफर्ट देते हैं जबकि Triber में क्रूज कंट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन में मिलता है।

Renault Triber Facelift vs Maruti Ertiga: कौन है ज्यादा प्रैक्टिकल?

Triber की तीसरी पंक्ति की सीटें पूरी तरह से हटाई जा सकती हैं जिससे जरूरत के हिसाब से आप बूट स्पेस को बढ़ा सकते हैं। Ertiga में थर्ड रो फोल्ड होती है लेकिन रिमूवेबल नहीं है। इस लिहाज से Triber ज्यादा फ्लेक्सिबल इस्तेमाल की सुविधा देती है।

Renault Triber Facelift vs Maruti Ertiga: कौन सी 7-सीटर आपके लिए सही है?

कम बजट में ज्यादा फीचर्स चाहते हैं तो Renault Triber Facelift आपके लिए बेहतर है।

पावरफुल इंजन, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और प्रीमियम ड्राइविंग अनुभव के लिए आप Maruti Ertiga पर जा सकते हैं।

आपकी जरूरत, बजट और प्राथमिकताओं के अनुसार दोनों कारें अपने-अपने ढंग से बेहतरीन हैं।

Maruti Ertiga का माइलेज 20.3 से 20.51 kmpl तक है जबकि Renault Triber लगभग 20 kmpl का माइलेज देती है।

फीचरRenault Triber 2025Maruti Ertiga
कीमत (एक्स-शोरूम)6.29 लाख रुपये से शुरू8.97 लाख रुपये से शुरू
इंजन1.0L पेट्रोल (72 PS)1.5L पेट्रोल (103 PS)
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैनुअल/AMT5-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड AT
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट8-इंच (Wireless AA/AC)7-इंच SmartPlay (Wireless AA/AC)
डिजिटल क्लस्टर7-इंच TFT डिस्प्लेएनालॉग MID
एयरबैग्स6 (स्टैंडर्ड)4 से 6 (वेरिएंट्स पर निर्भर)
क्रूज़ कंट्रोलहां (मैनुअल वर्जन)हां (ऑटोमेटिक वर्जन)
पार्किंग सेंसर्सफ्रंट + रियरसिर्फ रियर
तीसरी पंक्ति की सीटेंपूरी तरह रिमूवेबलफोल्डेबल, पर रिमूवेबल नहीं