6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर राज करने आ रही है Royal Enfield Classic 650, लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, ये रही पूरी डिटेल

Royal Enfield Classic 650 भारत में 27 मार्च को लॉन्च होने वाली है। इस दमदार 650cc बाइक में क्लासिक डिजाइन, पावरफुल इंजन और मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे, डिटेल के लिए पढ़ें खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 20, 2025

Royal Enfield Classic 650

Royal Enfield अपनी 650cc रेंज का लगातार विस्तार कर रही है और अब कंपनी Classic 650 Twin को भारतीय बाजार में 27 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। यह Royal Enfield की छठी 650cc बाइक होगी, जो Interceptor 650, Continental GT 650, Super Meteor 650, Shotgun 650 और Bear 650 के बाद आएगी।

क्लासिक डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स

इस बाइक का लुक 350cc क्लासिक मॉडल जैसा ही होगा। इसमें राउंड हेडलैंप, पोजिशन लाइट्स, रेट्रो-स्टाइल इंडिकेटर्स और टीयरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा, इसमें बड़ा एनालॉग क्लस्टर और ट्रिपर मीटर भी दिया जाएगा। क्लासिक अपील को बनाए रखने के लिए बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें फ्रंट में 19-इंच और रियर में 18-इंच का टायर होगा।

मजबूत फ्रेम और बेहतरीन सस्पेंशन

Royal Enfield Classic 650 Twin का फ्रेम, सब-फ्रेम और स्विंगआर्म Shotgun 650 से लिया गया है। इसमें फ्रंट में 43mm टेलीस्कोपिक शोवा फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और सुरक्षा के लिए ड्यूल-चैनल ABS स्टैंडर्ड मिलेगा।

ये भी पढ़ें-सिर्फ स्टाइल नहीं, सेफ्टी भी है जरूरी! 10 लाख से कम के बजट में घर ला सकते हैं ये 5 सुरक्षित कारें

पावरफुल इंजन और शानदार परफॉर्मेंस

इसमें 647cc का एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 7,250rpm पर 46.4hp की पावर और 5,650rpm पर 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स होगा, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलेगा, जो स्मूथ राइडिंग अनुभव देगा।

किससे होगा मुकाबला?

लॉन्च के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला BSA Goldstar 650 जैसी प्रीमियम बाइक्स से होगा। Royal Enfield Classic 650 Twin भारतीय बाजार में एक रेट्रो-थीम्ड मॉडर्न क्रूजर के तौर पर पेश की जाएगी, जो क्लासिक डिजाइन और दमदार इंजन का शानदार कॉम्बिनेशन ऑफर करेगी।

ये भी पढ़ें- मारुति, KIA के बाद Hyundai और Renault ने की कारें भी होंगी महंगी, देखिए अप्रैल से किसके कितने बढ़ेंगे दाम