6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति, KIA के बाद Hyundai और Renault ने की कारें भी होंगी महंगी, देखिए अप्रैल से किसके कितने बढ़ेंगे दाम

अप्रैल 2025 से Hyundai और Renault ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। जानें इस बदलाव का कारण और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 20, 2025

Hyundai Renault Car Price Hike April 2025

Hyundai Renault Car Price Hike April 2025: अगर आप अप्रैल 2025 के बाद कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। Hyundai Motor India और Renault India ने अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।

Hyundai की कारें होंगी महंगी

Hyundai Motor India ने कहा है कि वह अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने बताया कि कच्चे माल और ऑपरेटिंग कॉस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है। यह Hyundai का दूसरा प्राइस हाइक है, इससे पहले दिसंबर 2024 में कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

Hyundai Motor India के Director और COO तरुण गर्ग ने कहा, "हम ग्राहकों पर कम से कम असर डालने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन लगातार बढ़ती लागत के कारण हमें कीमतों में यह मामूली बदलाव करना पड़ रहा है।"

Renault की कारें भी होंगी महंगी

Renault India ने भी अप्रैल से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वह लंबे समय से बढ़ती लागत को खुद ही वहन कर रही थी, लेकिन अब इसे वाहनों की कीमतों में समायोजित करना जरूरी हो गया है।

Renault India के CEO और MD वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा, "हमने काफी समय तक कीमतें स्थिर रखने की कोशिश की, लेकिन अब हमें अपनी कारों की कीमतों में यह बदलाव करना जरूरी हो गया है।"

ये भी पढ़ें- नए अवतार में लॉन्च हुई ये क्यूट इलेक्ट्रिक कार, अब हर किलोमीटर का खर्च सिर्फ ₹2.5

अन्य कार कंपनियों ने भी बढ़ाएं दाम

Hyundai और Renault के अलावा Maruti Suzuki, Tata Motors और Kia India जैसी कई अन्य ऑटो कंपनियों ने भी अप्रैल 2025 से कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इन सभी कंपनियों का कहना है कि इनपुट लागत बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ानी जरूरी हो गई हैं।

अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो मार्च 2025 से पहले खरीदना फायदेमंद हो सकता है। अप्रैल के बाद इन गाड़ियों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- भारत में सिर्फ 3 लोगों ही खरीद पाएंगे मर्सिडीज की ये नई लग्जरी कार, फीचर्स का कोई तोड़ नहीं, कीमत 4 करोड़ के पार