19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी मारुति 800 थी सचिन की पहली कार और आज गैराज में खड़ी हैं ये लग्जरी कारें

क्रिकेटर Sachin Tendulkar को क्रिकेट के अलावा कारों का भी शौक है। आज हम यहां जानेंगे कि उनकी पहली कार कौन सी थी और उनके पास कौन-कौन सी कारें हैं।

2 min read
Google source verification
Sachin Car Collection

आज क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का जन्मदिवस है। मुंबई में जन्मे सचिन को क्रिकेट खेलने के शौक उन दिनों से था, जब शायद ही कोई बच्चा बल्ला पकड़ना जानता होगा। ये बात तो सभी जानते हैं कि सचिन क्रिकेट को खेलते नहीं हैं बल्कि उसकी पूजा सकते हैं।, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सचिन को क्रिकेट के अलावा किसी और चीज का भी शौक है? जी हां सचिन तेंदुलकर को कारों का बहुत बड़ा शौक है। इसलिए आज उनके पास दुनिया की लगभग सभी लग्जरी कारें मौजूद हैं।

सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले भारत की पहली कार मारुति 800 खरीदी थी। सचिन ने साल 1989 में ये कार खरीदी थी और उनके पास आज भी ये कार मौजूद है।


बीएमडब्ल्यू 750एलआई एम स्पोर्ट (BMW 750Li M Sport)
इस कार में 4.4 लीटर ट्विनपावर टर्बो वी8 इंजन है जो कि 450 बीएचपी की पावर और 650 एनएम का टार्क पैदा करता है।

फरारी मोडेना 360 (Ferrari 360 Modena)
सचिन को फरारी मोडेना 360 माइकल शूमाकर द्वारा गिफ्ट में मिली थी, जो कि एक बेहतरीन कार है।

बीएमडब्ल्यू आई8 (BMW i8)
बीएमडब्ल्यू आई8 में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो कि 231 पीएस की पावर और 320 एनएम का टार्क पैदा करता है।

बीएमडब्ल्यू 760 एलआई (BMW 760Li)
बीएमडब्ल्यू 760 एलआई में 6.0 लीटर वी12 इंजन है जो कि 544 बीएचपी की पावर और 750 एनएम का टार्क पैदा करता है।

बीएमडल्ब्यू एक्स 5 एम50 डी (BMW X5 M50d)
बीएमडल्ब्यू एक्स 5 एम50 डी में 3.0 लीटर 6 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो कि 381 बीएचपी की पावर और 740 एनएम का टार्क पैदा करता है।

निसान जीटी आर (NISSAN GT R)
निसान जीटी आर में में ट्विन टर्बो वी6 इंजन है जो कि 545 बीएचपी की पावर पैदा करता है।

मर्सिडीज बेंज एसएल 600 (Mercedes Benz SL600)
सचिन के पास मर्सिडीज बेंज एसएल600 ग्रैंड टुअरर है। इस कार में 6.0 लीटर वी12 इंजन है जो 394 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इससे पहले सचिन के पास मर्सिडीज बेंज की सी36 एएमजी कार भी थी।

ऑडी क्यू 7 (Audi Q7)
ऑडी क्यू 7 में 4.2 टीडीआई क्वाट्रो इंजन है, जो कि एक पावरफुल कार है।


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग