29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में जरूर रखें ये 6 चीजें, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

अगर आप लंबी दूरी के लिए कार चलाते हैं या फिर अक्सर कार चलाते रहते हैं तो आपको अपनी कार में ये 6 चीजें हमेशा रखनी चाहिए, क्योंकि इनकी जरूरत पड़ती है।

2 min read
Google source verification
Car Accessories

अगर आप कार चलाने के शौकीन हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कार में क्या-क्या जरूरी चीजें हमेशा रखना चाहिए। कार में इस तरह की एसेसरीज, कार की केयर के लिए बढ़िया होती हैं और कार चलाते वक्त आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देती हैं। जो लोग कार से अक्‍सर लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो उनके लिए ये चीजें बहुत ज्यादा जरूरी होती हैं। कभी जरूरत पड़ने पर ये चीजें आपके काम आती हैं। कार का कवर- आप कहीं भी कार खड़ी करके उसे गंदी होने से बचाने के लिए ढक सकते हैं।

Car Accessories

कार सिस्टम- कार चलाते वक्त या खड़ी हुई कार में म्यूजिक सुन सकते हैं।

Car Accessories

सीट कवर- कार के सीट कवर कार की सीट की सुरक्षा करते हैं और बैठने पर आराम भी मिलता है।

Car Accessories

कार एयर फ्रेशनर- कार हमेशा खुशबू से महकती रहेगी और कार चलाते वक्त अच्छा महसूस होगा।

Car Accessories

पंचर रिपेयर किट- रास्ते में कहीं भी कार का टायर पंचर हो जाएगा तो खुद टायर का पंचर लगा सकते हैं।

Car Accessories

सन शेड्स- चाहे कार में कितना भी फास्ट एसी क्यों न हो, लेकिन गर्मियों की धूप बहुत ज्यादा परेशान करती है, इसलिए सन शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।