
Supreme Court Rejects Fada Appeal
नई दिल्ली: देश की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ BS6 वाहन ( BS6 Vehicles ) बेचने पड़ेंगे। नये बीएस नॉर्म्स ( BS6 Norms ) 1 अप्रैल से लागू के जाने पड़े हैं लेकिन कंपनियों के पास BS4 वाहनों का काफी स्टॉक बचा हुआ है जो 1 अप्रैल को बेकार हो जाएगा। हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ( फाडा ) ने सुप्रीम कोर्ट से BS4 वाहनों की बिक्री की समय सीमा को बढ़ाने के लिए दलील दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने फाडा की इस दलील को ठुकरा दिया है ( Supreme Court Rejects Fada Appeal )।
BS4 वाहनों की बिक्री की समय सीमा को बढ़ाने की दलील ठुकराए जाने के बाद अब ऑटोमोबाइल कंपनियों के पास कोई भी रास्ता नहीं बचा है। कंपनियों को अब 31 मार्च तक अपने वाहनों के बचे हुए स्टॉक को क्लियर कर लेना पड़ेगा। इसके बाद वाहन बेचने पर डीलरशिप्स पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया जाएगा।
फाडा की ने 31 मार्च की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मई 2020 तक बढ़ाने की मांग की थी। पर अब सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से साफ़ इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने फाडा की याचिका पर सुनवाई करने से मना करते हुए कहा कि ऑटोमोबाइल निर्माता एवं डीलर्स को बीएस6 वाहनों को अपनाने के लिए इच्छा, जिम्मेदारी और तत्परता दिखानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई फाडा की दलील, नहीं बढ़ेगी बीएस4 वाहनों की बिक्री की अंतिम तिथि बता दें, पिछले महीने भी फाडा के सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट से नए उत्सर्जन मानकों को लागू करने की तिथि में अतिरिक्त समय की मांग करने की अपील की थी।
आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल सेक्टर पिछले काफी समय से मंदी की मार झेल रहा है ऐसे में वाहनों की बिक्री नहीं हो रही है और BS4 वाहनों का स्टॉक नहीं क्लियर हो पा रहा है। 31 मार्च के बाद इन वाहनों की बिक्री रोककर सिर्फ BS6 वाहनों की बिक्री ही की जाएगी। ऐसे में वाहन कंपनियां अपने BS4 वाहनों को बेचने के लिए बंपर डिस्काउंट दे रही हैं।
Published on:
19 Mar 2020 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
