19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं बढ़ेगी BS4 वाहनों को बेचने की डेडलाइन, 31 मार्च तक क्लियर करना पड़ेगा स्टॉक

BS6 Norms 1 अप्रैल से होंगे लागू सुप्रीम कोर्ट ने डेडलाइन बढ़ाने से किया इंकार 31 मार्च तक ही हो पाएगी BS6 वाहनों की बिक्री  

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Mar 19, 2020

Supreme Court Rejects Fada Appeal

Supreme Court Rejects Fada Appeal

नई दिल्ली: देश की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ BS6 वाहन ( BS6 Vehicles ) बेचने पड़ेंगे। नये बीएस नॉर्म्स ( BS6 Norms ) 1 अप्रैल से लागू के जाने पड़े हैं लेकिन कंपनियों के पास BS4 वाहनों का काफी स्टॉक बचा हुआ है जो 1 अप्रैल को बेकार हो जाएगा। हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ( फाडा ) ने सुप्रीम कोर्ट से BS4 वाहनों की बिक्री की समय सीमा को बढ़ाने के लिए दलील दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने फाडा की इस दलील को ठुकरा दिया है ( Supreme Court Rejects Fada Appeal )।

Honda CBR250R का प्रोडक्शन बंद, अगले महीने से डीलरशिप्स से गायब हो जाएगी ये बाइक

BS4 वाहनों की बिक्री की समय सीमा को बढ़ाने की दलील ठुकराए जाने के बाद अब ऑटोमोबाइल कंपनियों के पास कोई भी रास्ता नहीं बचा है। कंपनियों को अब 31 मार्च तक अपने वाहनों के बचे हुए स्टॉक को क्लियर कर लेना पड़ेगा। इसके बाद वाहन बेचने पर डीलरशिप्स पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया जाएगा।

रैप ही नहीं रफ़्तार के भी दीवाने हैं हनी सिंह, गैराज में खड़ी है स्पोर्ट्स कार से लेकर करोड़ों की SUV

फाडा की ने 31 मार्च की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मई 2020 तक बढ़ाने की मांग की थी। पर अब सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से साफ़ इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने फाडा की याचिका पर सुनवाई करने से मना करते हुए कहा कि ऑटोमोबाइल निर्माता एवं डीलर्स को बीएस6 वाहनों को अपनाने के लिए इच्छा, जिम्मेदारी और तत्परता दिखानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई फाडा की दलील, नहीं बढ़ेगी बीएस4 वाहनों की बिक्री की अंतिम तिथि बता दें, पिछले महीने भी फाडा के सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट से नए उत्सर्जन मानकों को लागू करने की तिथि में अतिरिक्त समय की मांग करने की अपील की थी।

2020 Hyundai Creta Vs Kia Seltos : यहां पढ़ें दोनों कारों का कंपैरिजन और जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट

आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल सेक्टर पिछले काफी समय से मंदी की मार झेल रहा है ऐसे में वाहनों की बिक्री नहीं हो रही है और BS4 वाहनों का स्टॉक नहीं क्लियर हो पा रहा है। 31 मार्च के बाद इन वाहनों की बिक्री रोककर सिर्फ BS6 वाहनों की बिक्री ही की जाएगी। ऐसे में वाहन कंपनियां अपने BS4 वाहनों को बेचने के लिए बंपर डिस्काउंट दे रही हैं।