14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति सुजुकी और टोयोटा ने किया कोलैबरेशन, साथ मिलकर तैयार करेंगे CNG कारें

Maruti Suzuki और Toyota साथ मिलकर बनाएंगे कारें दोनों कंपनियां साथ मिलकर करेंगी CNG कारों पर काम आने वाले समय में देखने को मिल सकता है कोलैबरेशन का प्रोडक्ट

2 min read
Google source verification
Toyota Maruti cng cars

नई दिल्ली: जापान की नामचीन ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (TMC) अब जल्द ही सीएनजी कारें तैयार करेगी। दरअसल कंपनी यह काम अकेले नहीं करेगी बल्कि सीएनजी कारें तैयार करने में कंपनी की मदद सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) करेगा और ये दोनों कंपनियां साथ मिलकर ईको फ्रेंडली कारें बनाएंगे। दरअसल दुनियाभर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दोनों कंपनियों ने कोलैबरेशन किया है। इस कोलैबरेशन से ग्राहकों को काफी फायदा होगा क्योंकि ग्राहकों को दो अलग कंपनियों की टेक्नोलॉजी और उनके प्लेटफॉर्म को एक की कार में देखने का मौक़ा मिलेगा।

करोड़ो कीमत वाली कारों के पार्ट्स यहां मिलते हैं महज कुछ हजार में...

जानकारी के मुताबिक़ दोनों कंपनियों का ये कोलैबरेशन खासकर भारतीय मार्केट के लिए है। ऐसा कहा जा रहा है कि 'बीएस 6 के आने के बाद छोटी डीजल गाड़ियां चलन से बाहर हो जाएंगी। इसलिए टोयोटा भारत में सीएनजी कारें उतारने की संभावनाएं तलाश रही है। आपको बता दें कि सुजुकी की सीएनजी कारें पहले से ही मार्केट में तहलका मचा रही हैं ऐसे में कंपनी अब अपनी तकनीक Toyota के साथ साझा करेगी।

दरअसल टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन (TMC) के पास जापान में सीएनजी गाड़ियों का विकल्प है, लेकिन वो भारत में अपने सीएनजी प्रोजेक्ट की लागत को कम रखना चाहते है और इसी वजह से टोयोटा ने सुजुकी के साथ कोलैबरेशन करने का फैसला लिया है जिसका फायदा ना सिर्फ टोयोटा को मिलेगा बल्कि सुजुकी को भी इसका काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि भारत में मारुति सुजुकी के पास 8 सीएनजी कारों के मॉडल्स हैं जिनकी कीमत भी काफी कम है। यही वजह है कि टोयोटा ने मारुति सुजुकी पर अपना भरोसा दिखाया है। आने वाले समय और मारुति के कोलैबरेशन से तैयार इन कारों को मार्केट में देखा जा सकता है लेकिन इसमें साल भर से ज्यादा का भी समय लगने की संभावना है।

चार पांच नहीं बल्कि इन कारों में होता है 7 लोगों के बैठने लायक स्पेस