16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाटा की यह कार बनी इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती हैचबैक, जानें कीमत और खूबियां

Tata Altroz: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में दो नए वेरिएंट XM and XM(S) को लॉन्च किया है। नया वेरिएंट XM(S) टाटा अल्ट्रॉज को पेश किया है। टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती प्रीमियम हैचबैक है।

less than 1 minute read
Google source verification
tata_altroz.jpg

Tata Altroz: टाटा मोटर्स अपनी कारों को कई वेरिएंट के साथ लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में दो नए वेरिएंट XM and XM(S) को लॉन्च किया है। नया वेरिएंट XM(S) टाटा अल्ट्रॉज को पेश किया है। टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती प्रीमियम हैचबैक है।

सनरूफ के साथ मिलते हैं ये शानदार फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो, इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा R16 व्हील कवर्स, स्टेरिंग माउंटेंड कंट्रोल, एक अर्जस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल आउटसाइड रेयरव्यू मिरर, एक प्रीमियम रूफलाइनर, रिमोट कीलेस इंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा मोबाइल चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट और हेडलैंप के लिए फॉलो मी होम फंक्शन शामिल है।
यह भी पढ़ें: TATA Tiago Price Hiked: टाटा मोटर्स ने Tiago की कीमत में किया इजाफा

इतनी है कीमत

TATA Altroz की कीमत बात करें तो, इसकी एक्स शोरूम प्राइज क्रमश: 6.90 लाख रुपये और 7.35 लाख रुपये है। XM(S) XM और XM+ के बीच का वेरिएंट है। XM(S) वेरिएंट में XM के सेम फीचर्स मिलते हैं साथ एक इलेक्ट्रिक सनरूफ आता है। इस वेरिएंट की कीमत XM से 45,000 हजार रुपये ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: Triumph Tiger 900 आरागॉन एडिशन भारत में जल्द होगी लॉन्च