12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Motors को फरवरी 2025 में लगा झटका! सेल्स में गिरावट, जानें जनवरी में क्या था हिसाब किताब?

Tata Motors की बिक्री फरवरी 2025 में घट गई है, जिससे कंपनी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। साल की पहली तिमाही आमतौर पर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए धीमी रहती है। इसी बीच, कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी में है, जानें पूरी खबर!

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 02, 2025

Tata Motors February 2025 sales

Tata Motors ने फरवरी 2025 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 79,344 वाहन बेचे, जबकि फरवरी 2024 में यह आंकड़ा 86,406 यूनिट था। इनमें यात्री वाहन (Passenger Vehicles) और कमर्शियल वाहन (Commercial Vehicles) दोनों शामिल हैं। अगर सिर्फ यात्री वाहनों की बात करें, तो फरवरी 2025 में 46,811 कारें (जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं) बिकीं, जबकि फरवरी 2024 में यह संख्या 51,321 कारें थी। यानी साल-दर-साल तुलना करें तो बिक्री में 9% की गिरावट आई है।

हर साल की तरह, इस साल भी साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) कार कंपनियों के लिए चुनौतीपूर्ण रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि दिसंबर में मिलने वाले भारी डिस्काउंट ग्राहकों को साल के अंत में ही गाड़ी खरीदने के लिए प्रेरित कर देते हैं, जिससे नए साल में बिक्री थोड़ी कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें- पुराने वाहनों पर सख्ती! 31 मार्च के बाद दिल्ली में नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानें अब क्या हैं आपके पास विकल्प?

जानें जनवरी 2025 का हाल?

टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 80,304 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 86,125 यूनिट था। यानी, कंपनी की कुल बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

घरेलू बाजार में 48,075 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल की तुलना में 11% कम रहा है। टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में नेक्सन (15,397 यूनिट), पंच (16,231 यूनिट) और टियागो (6,807 यूनिट) रहीं। हालांकि, जनवरी में नेक्सन और पंच की बिक्री में 10% की गिरावट देखी गई थी।

टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Punch, Nexon और Curvv शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी के लाइनअप में Tiago, Altroz, Tigor, Harrier और Safari जैसी गाड़ियां भी हैं। आने वाले समय में, टाटा मोटर्स Harrier EV और Sierra को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- Maruti Alto K10 के बढ़ाए गए सेफ्टी फीचर्स, अब हर वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कीमतें भी बढ़ीं

मार्च में आएगी हैरियर ईवी?

टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पॉपुलर SUV हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। यह गाड़ी पेट्रोल-डीजल वर्जन के डिजाइन को बरकरार रखते हुए कुछ EV-फोकस्ड एलिमेंट्स के साथ आएगी। उम्मीद है कि 31 मार्च 2025 को इसे बाजार में उतारा जाएगा, और इसकी संभावित कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। टाटा हैरियर ईवी में ड्यूल मोटर सेटअप और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा, जिससे यह 500 Nm तक का टॉर्क देने में सक्षम होगी। इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्ग रेंज भी देखने को मिलेगी, जिससे यह एक दमदार इलेक्ट्रिक SUV साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- खरीदने जा रहे हैं Tata Altroz? तो रुकिए! कंपनी ला रही अपडेटेड मॉडल, होंगे ये बड़े बदलाव