
Tata Nexon Price Hiked: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सेफ और बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon की कीमतों में 18,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके अलावा, कंपनी ने Nexon की वेरिएंट लिस्ट को भी अपडेट किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने कुछ वेरिएंट्स को बंद कर दिया है। कंपनी ने XZ, XZA, XZ+ (O), XZA+ (O), XZ+ (O) डार्क और XZA+ (O) डार्क वेरिएंट्स को बंद किया गया है।
इसके अलावा Nexon का डार्क, काजीरंगा और जेट एडिशन भी बिक्री के लिए मौजूद हैं। इसके बेस मॉडल के रूप में XE पेट्रोल मैनुअल ट्रिम, डीजल में XM मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्प में XMA AMT विकल्प है। अपने सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा पसद की जाने वाली एसयूवी है और हर महीने इसकी बिक्री बढ़ती ही जा रही है।
Tata ने नवंबर (Nov 2022) महीने में Nexon XMA (S) से लेकर XZA+ P Dark वेरिएंट की कीमत में 6,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। Nexon पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल और डीजल को मिलाकर इस समय इस इस गाड़ी में 68 वेरिएन्ट्स मिलते हैं। अब जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल अप चुन सकते हैं।
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो Nexon में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 118bhp की पावर देता है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है जोकि 108bhp की पावर जनरेट करता है। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दिया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी Nexon का फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है और इसलिए इन 6 वेरिएंट्स को बंद किया गया है। Nexon की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है।
Published on:
29 Nov 2022 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
