
Cheapest SUV
भारतीय कार बाजार जहां पहले हैचबैक को लेकर दुनिया भर में प्रसिद्व था, वहीं अब एसयूवी वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। चूंकि एसयूवी सभी लोगों के बजट में फिट नहीं बैठती है, इसलिए कंपनियों ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का चलन शुरू कर दिया है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्टाइल फुल एसयूवी से मेल खाता है, लेकिन इनकी कीमत हैचबैक के बराबर रखी जाती है, जिससे ग्राहकों को अपने पसंदीदा मॉडल को खरीदनें के लिए बजट का इंतजार नहीं करना पड़ता है, आज अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, देश में मौजूद 3 सबसे सस्ती एसयूवी की जानकारी:
Tata Punch:
हमारी सूची की पहली कार टाटा पंच है, टाटा ने अपनी माइक्रो एसयूवी पंच की कीमत 5.48 लाख रुपये से 9.08 लाख रुपये (शुरुआती, एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है। यह कार चार ट्रिम्स में प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव में बेची जाती है। बतौर इंजन टाटा पंच में अल्ट्रोज़ के समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 86PS की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो स्टैंडर्ड रूप से 5-स्पीड मैनुअल या वैकल्पिक 5-स्पीड AMT के साथ आता है।
Nissan Magnite:
हमारी सूची की दूसरी कार निसान की मैग्नाइट है, जिसकी कीमत 5.71 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। निसान मैग्नाइट को छह ट्रिम्स एक्सई, एक्सएल, एक्सवी एग्जीक्यूटिव, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) में सेल किया जाता है। मैग्नाइट को दो इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में बेचा जाता है, जिनमें एक नेचुरली एस्पिरेटेड 1-लीटर इंजन है, जो 72PS की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है,
Nissan Magnite में दूसरा 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 100PS की पॉवर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसमें पहले इंजन को केवल 5-स्पीड एमटी के साथ जोड़ा जाता है, जबकी बाद वाले को 5-स्पीड एमटी और सीवीटी का विकल्प मिलता है
ये भी पढ़ें : Maruti से लेकर Mahindra तक जानिए किस ब्रांड की कौन सी है बेस्ट सेलिंग कार
Renault Kiger:
हमारी सूची की अंतिम कार किगर है, Renault Kiger की कीमत 5.64 लाख रुपये से 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच तय की गई है। यह कार पांच ट्रिम्स RXE, RXL, RXT, RXT (O), और RXZ में पेश की जाती है। किगर अपने चचेरे भाई निसान मैग्नाइट की तरह केवल पेट्रोल की पेशकश करती है। इस कार में रेनॉल्ट ने दो इंजन विकल्प प्रदान किए हैं,
Kiger में एक 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और दूसरी 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट शामिल है। जिसमें पहले इंजन को 5-स्पीड एमटी और एएमटी विकल्पों के साथ जोड़ा गया है, जबकि बाद वाले को 5-स्पीड एमटी और एक वैकल्पिक 5-स्पीड सीवीटी मिलता है।
Published on:
29 Dec 2021 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
