26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर से वापस मंगानी पड़ी गाड़ियां, Tesla ने मंगाए 63,000 साइबरट्रक, जानें गाड़ियों में क्या दिक्कत आ गई

Tesla कंपनी के अनुसार, यह खामी उसकी इंटरनल जांच के दौरान सामने आई थी, जब फोटोमेट्रिक टेस्ट में लाइट की चमक निर्धारित मानक से अधिक पाई गई। हालांकि, अब तक इस समस्या से किसी भी दुर्घटना या चोट की रिपोर्ट नहीं मिली है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Oct 24, 2025

Tesla Cybertruck

Tesla Cybertruck(Image-Company Official)

Tesla लगातार अपनी गाड़ियों को लेकर चर्चा में रहता है। अभी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अपनी 63,619 साइबरट्रक्स (Cybertrucks) को वापस बुला रही है। कंपनी ने बताया कि इन वाहनों के सॉफ्टवेयर में एक टेक्निकल दिक्कत पाई गई है, जिसके कारण फ्रंट पार्किंग लाइट्स जरूरत से ज्यादा चमकीली हो रही हैं। यह रोशनी सामने से आने वाले वाहनों के चालकों की दृष्टि को प्रभावित कर सकती है।टेस्ला ने कहा है कि इस समस्या को ठीक करने के लिए ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया गया है, जो ग्राहकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा। यह अपडेट 13 नवंबर 2023 से 11 अक्टूबर 2025 के बीच बनाए गए साइबरट्रक्स पर लागू होगा।

Tesla: पहले भी कर चुके हैं रिकॉल


टेस्ला कंपनी के अनुसार, यह खामी उसकी इंटरनल जांच के दौरान सामने आई थी, जब फोटोमेट्रिक टेस्ट में लाइट की चमक निर्धारित मानक से अधिक पाई गई। हालांकि, अब तक इस समस्या से किसी भी दुर्घटना या चोट की रिपोर्ट नहीं मिली है। इससे एक दिन पहले टेस्ला ने 12,963 मॉडल 3 और मॉडल Y वाहनों को भी रिकॉल किया था। कंपनी ने बताया कि बैटरी पैक के एक हिस्से में संभावित खराबी के कारण वाहनों की ताकत बाधित हो सकती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है।

Tesla: अमेरिकी एजेंसी की जांच जारी


हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) ने भी टेस्ला के 2.88 मिलियन वाहनों की जांच शुरू की है। ये सभी वाहन कंपनी के फुल सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम से लैस हैं। एजेंसी ने यह कदम 50 से अधिक ट्रैफिक सुरक्षा उल्लंघनों और कई दुर्घटनाओं की रिपोर्ट मिलने के बाद उठाया है। टेस्ला की तीसरी तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, लेकिन लाभ में गिरावट आई है। बढ़ती लागतों ने संचालन पर दबाव बढ़ाया है, जबकि सीईओ एलन मस्क(Elon Musk) का ध्यान अब मुख्य वाहन कारोबार से हटकर अन्य परियोजनाओं की ओर जाता दिखाई दे रहा है।