
Electric Cars
नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले में अगर कोई पॉल्यूशन फ्री कार है तो वो है सीएनजी कारें, जिन्हें चलाना भी कम खर्चीला है साथ ही इन कारों की मेंटेनेंस भी बेहद ही कम होती है जिसकी वजह से हर कोई इसे अफोर्ड कर सकता है, लेकिन इन कारों में कई बार कुछ दिक्कतें आ जाती हैं जिनकी वजह से ये काफी खतरनाक बन जाती हैं। आज हम आपको उन्हीं दिक्कतों से रूबरू करवाने जा रहे हैं।
ये हैं दिक्कतें
कई बार सीएनजी सिलेंडर लीक होने लगता है जिससे आग लग सकती है।
कार में गर्मी बढ़ने से सिलेंडर में रहता है धमाके का डर।
सीएनजी कारों के रेगुलेटर से भी हो सकता है लीकेज।
लीकेज की वजह से कार में गैस फैलने का रहता है ख़तरा।
इन कारणों की वजह से सीएनजी कार आपको दिक्कत दे सकती हैं। अब हम आपको भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 : Maruti Suzuki Alto K10 को आप 4.18 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं और ये कार सीएनजी में 32.26 km/kg का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो ग्रीन :maruti suzuki celerio green को आप 5.14 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं और इसमें पहले से ही सीएनजी किट लगा होता है। बता दें कि ये कार 31.79 km/kg का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 : भारतीयों के लिए maruti suzuki alto 800 एक जाना माना नाम है, अगर आपको इस कार के सीएनजी वैरियंट ( CNG Cars ) को खरीदते हैं तो ये आपको 3.75 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली ) में मिल जाएगा और इसे चलाने पर आपको 33.44 Km/Kg का जबरदस्त माइलेज मिलता है।
मारुति सुजुकी वैगनआर : इस सीएनजी किट लगी हुई कार को आप 4.87 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं, बता दें कि ये कार 26.6 km/kg का जबरदस्त माइलेज देती है साथ ही इसका लुक भी बेहद शानदार है।
Published on:
23 Dec 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
