
5 Most Fuel Efficient Maruti Suzuki Cars
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) अपने बेहतरीन लाइनउप के साथ हमेशा ही भारतीय मार्केट में छाई रहती है। कंपनी स्टाइलिश एसयूवी से लेकर प्रीमियम हैचबैक और सेडान जैसी गाड़ियां भी उपलब्ध कराती है। लेकिन बात जब कम कीमत में अच्छा माइलेज देने की हो, तो इस मामले में भी मारुति सुज़ुकी का जवाब नहीं है। कंपनी ऐसी गाड़ियां भी ग्राहकों को उपलब्ध कराती है, जो किफायती होने के साथ ही बेहतरीन माइलेज भी देती हैं।
आइए नज़र डालते है मारुति सुज़ुकी की 5 बेस्ट माइलेज देने वाली गाड़ियों पर।
1. Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुज़ुकी की यह कार 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ कंपनी की सबसे ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है। इस हैचबैक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, वैनिटी मिरर, सीट लंबर सपोर्ट, एक्सेसरी पावर आउटलेट, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, रियर पार्किंग सेंसर और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। 1 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस कार में 65.71bhp पावर और 89Nm टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस कार में मिलता है।
शुरुआती कीमत: 4.99 लाख रुपये।
यह भी पढ़े - Maruti से लेकर Mahindra तक, मिड-साइज़ रेंज मेंं मिलेंगे कई ऑप्शंस, जल्द लॉन्च हो रही हैं ये नई SUV
2. Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुज़ुकी की यह कार 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ कंपनी की दूसरी सबसे ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, क्रूज़ कंट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, कीलैस एंट्री, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, हीटर, रिमोट ट्रंक ओपनर, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियर पार्किंग सेंसर और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस कार में 88.50bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस कार में मिलता है।
शुरुआती कीमत: 5.99 लाख रुपये।
3. Maruti Suzuki Baleno
मारुति सुज़ुकी की यह कार 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ कंपनी की तीसरी सबसे ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है। इस कार में ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर हेडरेस्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट फॉग लाइट्स, एक्सेसरी पावर आउटलेट, हीटर, रिमोट ट्रंक ओपनर, कीलैस एंट्री और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस कार में 81.80bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ इस कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।
शुरुआती कीमत: 5.99 लाख रुपये।
यह भी पढ़े - अब मिलेगा अच्छा माइलेज! CNG अवतार में आ रही हैं Tata की ये मशहूर गाड़ियां, बुकिंग हुई शुरू
4. Maruti Suzuki Swift
मारुति सुज़ुकी की यह कार 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ कंपनी की चौथी सबसे ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में फ्रंट यूएसबी पोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, कीलैस एंट्री एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट फॉग लाइट्स और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इंजन की बात करें, तो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस कार में 88.50bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस कार में मिलता है।
शुरुआती कीमत: 5.85 लाख रुपये।
5. Maruti Suzuki Alto 800
मारुति सुज़ुकी की यह कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ कंपनी की पांचवीं सबसे ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है। इसका CNG वैरिएंट 31.59 किलोग्राम प्रति लीटर का माइलेज देता है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, रियर सीट हेडरेस्ट, रिमोट ट्रंक ओपनर , रियर पार्किंग सेंसर, फोल्डेबल रियर सीट्स और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इंजन की बात करें, तो 1 लीटर पेट्रोल इंजन और 1 लीटर CNG इंजन वाली इस कार में 40.36bhp पावर और 60Nm टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस कार में मिलता है। शुरुआती कीमत: 3.15 लाख रुपये।
Published on:
20 Dec 2021 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
